Pathaan Box Office Day 27: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म पठान (Pathaan) को रिलीज हुए लगभग एक महीना होने जा रहा है और बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अभी भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. इसी बीच कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा और हॉलीवुड फिल्म आंट मैन 3 भी रिलीज हुई लेकिन इससे खान की फिल्म पर कोई भी असर नहीं पड़ा चलिए आपको भी बताते हैं कि फिल्म ने 27 दिन कितना कलेक्शन किया.
पठान ने चौथे मंडे को किया इतना कलेक्शन
शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर अभी भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इसे लगभग एक महीना होने वाला है. फिल्म में चौथे मंडे को 1.23 करोड़ों रुपए की कमाई की है. वीकेंड पर भी इस फिल्म ने अच्छी कमाई की थी. यह फिल्म कई सारी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसने नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है.
फिल्म ने संडे को की शानदार कमाई
शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी लेकिन अभी भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है. फिल्म का वीकेंड पर कलेक्शन काफी अच्छा रहा फिल्म में 26वें दिन 4.15 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. इसी के साथ ही फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 515.67 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है. वही वर्ल्ड वाइड इस फिल्म ने 988 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है.
ये भी पढ़ें: Pathaan Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है पठान, विदेशों में एडवांस बुकिंग शुरू