Pathaan Box Office Day 30: एक महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर पठान की शानदार पकड़, करोड़ों में हुआ कलेक्शन
Pathaan Box Office Day 30: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) को रिलीज हुए एक महीना हो चुका है और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म को टक्कर देने के लिए कार्तिक आर्यन की शहजादा और हॉलीवुड फिल्म आंट मैन 3 रिलीज हुई लेकिन पठान पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और इस फिल्म का शानदार प्रदर्शन अभी भी जारी है. चलिए आपको भी बताते हैं फिल्म में 30वें दिन कितनी कमाई की.
30वें दिन पठान ने किया शानदार कलेक्शन
शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) अपने पांचवें हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है और बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर यह फिल्म अभी भी घोड़े की रफ्तार से दौड़ रही है. इस फिल्म ने 30वें दिन 1.02 से 1.05 करोड़ रुपए के बीच नेट कलेक्शन किया है. साथी पठान का टोटल कलेक्शन लगभग 520.16 करोड़ रुपए तक हो गया है. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बाहुबली 2 को भी पीछे छोड़ चुकी है.
29वें दिन पठान ने कमाए इतने करोड़
पठान बॉक्स ऑफिस पर अभी भी टिकी हुई है और यह फिल्म शहजादा और हॉलीवुड फिल्म एंट मैन 3 को कड़ी टक्कर दे रही है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 29वें दिल 1.05 रुपए का कलेक्शन किया है. वही कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा ने 1.80 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. शहजादा की रिलीज डेट एक हफ्ता आगे बढ़ाई गई थी लेकिन इसका बॉक्स ऑफिस पर कोई असर नहीं और फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया.
वर्ल्ड वाइड हुआ इतना कलेक्शन
💥 #Pathaan hits 1000 crores worldwide 💥
— Yash Raj Films (@yrf) February 21, 2023
Book your tickets here: https://t.co/SD17p6x9HI | https://t.co/VkhFng6vBj
Celebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you, in Hindi, Tamil and Telugu. pic.twitter.com/CshkhHkZbd
शाहरुख खान की फिल्म पठान सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी पसंद की जा रही है. वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में यह फिल्म 1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है. यह फिल्म अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही. फिल्म को रिलीज हुए 1 महीने के करीब होने जा रहा है फिर भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है.
ये भी पढ़ें: Pathaan Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है पठान, विदेशों में एडवांस बुकिंग शुरू