Pathaan Box Office: वीकेंड के बाद पठान की रफ्तार हुई कम, किंग खान की फिल्म ने 34वें दीन किया इतना कलेक्शन
Pathaan Box Office: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)की फिल्म पठान (Pathaan) फैंस को बेहद पसंद आई और सिर्फ इंडिया में ही नहीं कि विदेशों में भी इसे काफी पसंद किया गया. हाल ही में कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा रिलीज हुई थी और कल अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी रिलीज हुई लेकिन इन दोनों फिल्मों का पठान पर कोई असर नहीं पड़ा और फिल्म एक महीने बाद भी करोड़ों में कमाई कर रहे हैं. चलिए आपको भी बताते हैं कि फिल्म ने 34वें दिन कितनी कमाई की.
34वें दिन पठान की हुई इतनी कमाई
#Exclusive: HISTORY REWRITTEN #ShahRukhKhan’s #Pathaan Crosses 508.50 Cr Nett Hindi With Solid Hold On 5th Monday As Film Needs 2.50 Cr More To Surpass Baahubali 2 Record!#Pathan #SRK #ShahRukh #BoxOffice #YRF #DeepikaPadukone #JohnAbraham @yrf @iamsrkhttps://t.co/E3gyjwy0vo
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) February 27, 2023
शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) को रिलीज हुए 34 दिन हो चुके हैं और फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर टिकी हुई है. फिल्म ने पांचवी सोमवार को 0.95 से 1.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इसके बाद फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन 527 करोड़ के आस-पास हो गया है. वहीं विदेशों में भी यह फिल्म काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है और इसका वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 1022 करोड़ रुपए हो गया है.
शहजादा और सेल्फी को पठान ने दी टक्कर
शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर बाकी फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही है. हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी रिलीज हुई थी जिसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस नहीं मिला वही कार्तिक आर्यन की शहजादा को भी पब्लिक का कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती नजर आ रही हैं. भाई शाहरुख खान की फिल्म पठान अभी भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है.
ये भी पढ़ें: Pathaan Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है पठान, विदेशों में एडवांस बुकिंग शुरू