Pathaan Box Office Day 3: बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही पठान, तीसरे दिन की छप्पर फाड़ कमाई
Pathaan Box Office Day 3: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान (Pathaan) बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. मात्र 2 दिन में ही स्नेह 70 करोड़ के करीब का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. सिर्फ भारत में ही ने यह फिल्म विदेशों में भी काफी पसंद की जा रही है. हालांकि इस फिल्म को काफी लोग बायकाट कर रहे थे लेकिन फिल्म किस कमाई को देखकर यह उनके मुंह पर करारा जवाब है. अब इसके तीसरे दिन का भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ चुका है.
पठान ने तीसरे दिन कितनी कमाई
#Pathaan Day 3 All-India Early estimates is ₹ 34 to 36 Crs Nett.. 🔥
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 28, 2023
जिस हिसाब से पठान (Pathaan) बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कमाई कर रही है उस हिसाब से यही लग रहा है कि फिल्म कई सारी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. ट्रेंड एनालिसिस रमेश बाला की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने अपने तीसरे दिन ने 34 से 36 करोड़ तक का कलेक्शन किया है. अभी इस फिल्म को रिलीज हुए मात्र 3 दिन हुआ है और इसने बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया है.
3 दिन में किया 150 करोड़ का आंकड़ा पार
आपको बता दें कि इस फिल्म में पहले दिन 55 करोड़ की कमाई की थी और तीसरे दिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड के आसपास कलेक्शन किया है और तीसरे दिन इसने 34 करोड़ के आसपास कलेक्शन किया है. अभी तक इस फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 150 करोड़ के पार पहुंच गया है. अगर ऐसा ही रहा तो इसी हफ्ते में फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर देगी.
पब्लिक ने पठान पर दिए अपने रिव्यूज
सोशल मीडिया पर कई सारे ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें पठान को लेकर पब्लिक के रिएक्शन नजर आ रहे हैं. सभी लोग शाहरुख खान की इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. एक लड़की ने बोला जितना सोचा था उससे बहुत ज्यादा अच्छी है फिल्म तो किसी ने बोला फिल्म 1000 करोड़ के ऊपर कम आएगी. शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग और पठान के लिए फैंस का प्यार साफ साफ देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: Pathaan Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है पठान, विदेशों में एडवांस बुकिंग शुरू