Pathaan Box Office Day 43: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)की फिल्म पठान (Pathaan) फैंस को बेहद पसंद आई और सिर्फ इंडिया में ही नहीं कि विदेशों में भी इसे काफी पसंद किया गया. हाल ही में कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा रिलीज हुई थी और कल अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी रिलीज हुई लेकिन इन दोनों फिल्मों का पठान पर कोई असर नहीं पड़ा वहीं कल यानी 8 मार्च को रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Mai Makkaar) रिलीज हुई और इस फिल्म ने शानदार ओपनिंग की है लेकिन शाहरुख खान की फिल्म पठान पर इसका कोई असर नहीं पड़ा.
43वें दिन फिल्म ने कमाए इतने रुपए
शाहरुख खान की फिल्म पठान को रिलीज हुए 43 दिन हो चुके हैं और बॉक्स ऑफिस पर अभी भी यह फिल्म अच्छी कमाई कर रही है. वही होली के दिन रणबीर कपूर की फिल्म तू झूठी में मक्का रिलीज हुई जिसमें 15 करोड़ से भी ज्यादा की शानदार ओपनिंग की है. शाहरुख खान की फिल्म पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और इस फिल्म ने 43वें दिन 70 लाख रुपए की कमाई की है इसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 537.49 करोड़ रुपए हो गया है.
वीकेंड पर हुआ ज़बरदस्त कलेक्शन
शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस (Pathaan Box Office) पर अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रही है. इस फिल्म को रिलीज हुए 44 दिन हो चुके हैं और दिलचस्प बात यह है कि वीकेंड पर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में काफी बड़ा उछाल आया है और संडे को इस फिल्म ने 2.75 से 2.85 करोड़ के बीच कमाई की है. वहीं शनिवार को इस फिल्म ने 2.10 करोड़ का कलेक्शन किया था. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक यह फिल्म 532.08 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है.
शहजादा और सेल्फी को पठान ने दी टक्कर
शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर बाकी फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही है. हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी रिलीज हुई थी जिसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस नहीं मिला वही कार्तिक आर्यन की शहजादा को भी पब्लिक का कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती नजर आ रही हैं. भाई शाहरुख खान की फिल्म पठान अभी भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है.
ये भी पढ़ें: Pathaan Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है पठान, विदेशों में एडवांस बुकिंग शुरू