Pathaan Box Office: क्या बाहुबली 2 को पछाड़ पाएगी शाहरुख खान की पठान? जानें अब तक कितना कमा चुकी है फिल्म
Pathaan Box Office: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कई सारी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है और वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में भी कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. लेकिन अभी यह फिल्म साउथ की कई फिल्मों से पीछे चल रही है. साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 (Bahubali 2) से पठान भी पीछे चल रही है. आपको भी बताते हैं इन फिल्मों के आंकड़े.
क्या बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी पठान?
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पठान ने अब तक 436.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इस फिल्म ने रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र सलमान की टाइगर और आमिर खान की दंगल को भी मात दे दी है. लेकिन यह फिल्म अभी साउथ सुपरस्टार प्रभास की बाहुबली 2 से पीछे है. बाहुबली 2 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 510.99 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि अभी आने वाले हफ्तों में यह फिल्म बाहुबली 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
15वें दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़
बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर शानदार शुरुआत करते हुए पठान (Pathaan) ने पहले ही दिन 55 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था. फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन हो चुके हैं और इसका 15वें दिन का भी कलेक्शन आ चुका है. आपको बता दें कि फिल्म में 6.70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है जिसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 436.75 करोड़ रुपए हो गया है. हालांकि अभी वीकेंड पर इसकी कमाई में और उछाल आ सकता है.
पठान ने आमिर खान की पीके को दी मात
आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान वर्ल्ड वाइड (Pathaan World Wide) जबरदस्त कमाई कर रही है और अब इस फिल्म ने आमिर खान की पीके को भी पीछे छोड़ दिया है. जहां पीके में 831.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था वहीं पठान ने वर्ल्ड वाइड 832 करोड रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म इतनी तेजी से कमाई कर रही है कि यह जल्दी 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Pathaan Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है पठान, विदेशों में एडवांस बुकिंग शुरू