Pathaan Controversy: दीपिका पादुकोण के कपड़ों पर दिए गए बयान पर भड़कीं स्वरा भास्कर, MP के गृहमंत्री पर साधा निशाना

Pathaan Controversy: शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की की फिल्म पठान (Pathaan) रिलीज होने से पहले ही विवादों में फंस गई है. खासकर की फिल्म के गाने बेशरम रंग को लेकर इस समय काफी बवाल मचा हुआ है. सोशल मीडिया पर कुछ लोग फिल्म को बायकाट करने की भी बातें कर रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड की एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने दीपिका पादुकोण को सपोर्ट करते हुए मध्य प्रदेश के गृहमंत्री पर निशाना साधा है. चलिए आपको भी बताते हैं कि स्वरा भास्कर ने क्या कहा.
स्वरा भास्कर ने मध्य प्रदेश के गृहमंत्री पर साधा निशाना
मिलिए हमारे देश के सत्ताधारी राजनेताओं से.. अभिनेत्रियों के कपड़ों को देखने से फ़ुरसत मिलती तो क्या पता कुछ काम भी कर लेते?!? 🙏🏽🤷🏽♀️😬#Pathaan #Pathan pic.twitter.com/03DDrbqoBf
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 15, 2022
दरअसल कुछ ही समय पहले मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बयान में कहा था कि अगर गाने के सीन और ड्रेस नहीं बदले गए तो फिल्म एमपी में रिलीज नहीं होने देंगे. इसी बयान पर स्वरा भास्कर ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया कि 'मिलिए हमारे देश के सत्ताधारी राजनेताओं से... अभिनेत्रियों के कपड़ों को देखने से फुर्सत मिलती तो क्या पता कुछ काम भी कर लेते. स्वरा भास्कर के स्ट्रीट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है'.
क्या बोले मध्य प्रदेश के गृह मंत्री?
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री @drnarottammisra जी को अब #PathanMovie के गाने #BesharmRang में #DeepikaPadukone के कपड़ों पर एतराज हुआ. एमपी में फ़िल्म नहीं चलने की चेतावनी भी दे डाली @ABPNews @iamsrk @YashRajFilmsOf1 @vivekbajpai84 @gyanendrat1 pic.twitter.com/CkLKSoV7ZS
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) December 14, 2022
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों से बात करते समय फिल्म के गाने पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि गाने में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है और उन्होंने दीपिका पादुकोण के कपड़ों पर भी सवाल उठाया यही नहीं गृह मंत्री ने दीपिका पादुकोण को टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थक भी कहा. उन्होंने आगे कहा कि मैं निवेदन करूंगा कि इसके दृश्यों को बदला जाए वरना इस फिल्म को मध्यप्रदेश में दिखाया जाए या ना दिखाया जाए इस पर विचार करना होगा.
ये भी पढ़ें: Moving In With Malaika: मलाइका अरोड़ा से क्यों खफा हुईं नोरा फतेही, जाने क्यों छोड़ा चलते शो को?