Pathaan Movie Ban: शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को मध्यप्रदेश में बैन करने की मिली चेतावनी, MP के गृहमंत्री ने दिया यह बयान

Pathaan Movie Ban: शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म पठान (Pathaan) इस समय विवादों से गिर चुकी है. फिल्म का गाना बेशरम रंग (Besharam Rang) जैसे ही रिलीज हुआ उसके बाद से ही यह गाना काफी चर्चा में आ चुका है. इस गाने को लेकर सोशल मीडिया पर जंग छिड़ चुकी है. अब तो बात यहां तक पहुंच गई है कि एमपी के गृहमंत्री मंत्री ने इसे बैन करने की चेतावनी तक दे डाली. आइए आपको भी दिखाते हैं एमपी के गृह मंत्री का यह बयान.
दीपिका पादुकोण के कपड़े और गाने के बोल को लेकर जताई आपत्ति
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री @drnarottammisra जी को अब #PathanMovie के गाने #BesharmRang में #DeepikaPadukone के कपड़ों पर एतराज हुआ. एमपी में फ़िल्म नहीं चलने की चेतावनी भी दे डाली @ABPNews @iamsrk @YashRajFilmsOf1 @vivekbajpai84 @gyanendrat1 pic.twitter.com/CkLKSoV7ZS
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) December 14, 2022
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों से बात करते समय फिल्म के गाने पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि गाने में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है और उन्होंने दीपिका पादुकोण के कपड़ों पर भी सवाल उठाया यही नहीं गृह मंत्री ने दीपिका पादुकोण को टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थक भी कहा. उन्होंने आगे कहा कि मैं निवेदन करूंगा कि इसके दृश्यों को बदला जाए वरना इस फिल्म को मध्यप्रदेश में दिखाया जाए या ना दिखाया जाए इस पर विचार करना होगा.
लोगों ने गाने को बताया फ्रेंच गाने की कॉपी
The moment i heard #BesharamRang i was thinking where the hell i heard this beats before, well took me a while figured that this is Makeba by Jain anyway Great work @VishalDadlani and @ShekharRavjiani
— Haritosh Bhatt (@HaritoshBhatt) December 12, 2022
Not to mention the original creator @Jainmusic pic.twitter.com/k7p8vdpvez
सोशल मीडिया पर कई सारे ट्रेलर्स पठान मूवी के नए गाने बेशरम रंग को फ्रेंच गाने की कॉपी बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह सिंगर जैन के गाने मकीबा की कॉपी है. कोई कह रहा है कि 'कोई भी गेस नहीं कर पाया कि बेशर्म रंग की बीट ट्रेंडिंग सिंगर जैन के गाने मकीबा से चुराई गई है'. किसी ने बोला कि 'जब मैंने यह गाना सुना तो मुझे लगा कि यह पहले मैंने कभी सुना है'.
ये भी पढ़ें: Moving In With Malaika: मलाइका अरोड़ा से क्यों खफा हुईं नोरा फतेही, जाने क्यों छोड़ा चलते शो को?