Pathaan OTT Release: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) जिस दिन से रिलीज हुई है उस दिन से लेकर अब तक इस फिल्म में कई सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं और बॉक्स ऑफिस पर लाजवाब कमाई की है. पठान की शानदार सक्सेस के बाद अब यह फिल्म ओटीटी पर भी धमाल मचाने के लिए तैयार है. यह फिल्म आज यानि 22 मार्च को रिलीज हो चुकी है फिल्म में अनदेखे सींस देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई. कई फैंस ने सोशल मीडिया पर डिलीटेड सींस भी शेयर किए हैं.
ओटीटी पर पठान ने मचाया धमाल
Additional scenes in #Pathaan extended cut with timestamp:
— sohom 🍿 (@AwaaraHoon) March 21, 2023
– Dimple Kapadia's discussion in flight – 1:10:00
– Pathaan's torture in Russian Prison – 1:10:16
– Pathaan's return to JOCR & discussing plan to catch Jim – 1:30:00
– Rubai being interrogated – 1:42:12#PathaanOnPrime pic.twitter.com/6DQVEelLho
शाहरुख खान की फिल्म पठान ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है और रिलीज होने के कुछ घंटे बाद ही फैंस ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़े सींस की तस्वीरें शेयर करना शुरू कर दिया. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे सीन ऐड किए जो थियेटर रिलीज मैं नहीं दिखाए गए और इन सींस को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे हैं. कोई कह रहा है यह सीन थियेटर में आग लगा देता तो कोई कह रहा है मौसम बिगड़ गया है.
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है पठान
शाहरुख खान की फिल्म पठान सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन चुकी है. इस फिल्म को रिलीज हुए लगभग 50 दिन से ज़ादा हो चुके हैं और पठान ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 541 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वही फिल्म के ओवरऑल कलेक्शन की बात करें तो 1000 करोड़ के पार जा चुका है. शाहरुख खान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग के चलते इस फिल्म ने साउथ से लेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री तक कई सारी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया.
शहजादा और सेल्फी को पठान ने दी टक्कर
शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर बाकी फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही है. हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी रिलीज हुई थी जिसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस नहीं मिला वही कार्तिक आर्यन की शहजादा को भी पब्लिक का कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती नजर आ रही हैं. भाई शाहरुख खान की फिल्म पठान अभी भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है.
ये भी पढ़ें: Pathaan Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है पठान, विदेशों में एडवांस बुकिंग शुरू