Pathaan OTT Release: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) जिस दिन से रिलीज हुई है उस दिन से लेकर अब तक इस फिल्म में कई सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं और बॉक्स ऑफिस पर लाजवाब कमाई की है. पठान की शानदार सक्सेस के बाद अब यह फिल्म ओटीटी पर भी धमाल मचाने के लिए तैयार है. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज 56 दिन हो चुके हैं और अब यह फिल्म और टीवी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. चलिए आपको भी बताते हैं कि कब और कहां रिलीज होगी यह फिल्म.
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी पठान
शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है और यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी. यह फिल्म 22 मार्च को रिलीज होगी. पीपिंग मून को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर ने बातों ही बातों में बताया कि फिल्म के ओटीटी वर्जन में कुछ ऐसे ऐसे भी होंगे जो फिल्म में नहीं दिखाए गए हैं.
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है पठान
शाहरुख खान की फिल्म पठान सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन चुकी है. इस फिल्म को रिलीज हुए लगभग 50 दिन पूरे हो चुके हैं और पठान ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 540 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वही फिल्म के ओवरऑल कलेक्शन की बात करें तो 1000 करोड़ के पार जा चुका है. शाहरुख खान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग के चलते इस फिल्म ने साउथ से लेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री तक कई सारी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया.
शहजादा और सेल्फी को पठान ने दी टक्कर
शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर बाकी फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही है. हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी रिलीज हुई थी जिसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस नहीं मिला वही कार्तिक आर्यन की शहजादा को भी पब्लिक का कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती नजर आ रही हैं. भाई शाहरुख खान की फिल्म पठान अभी भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है.
ये भी पढ़ें: Pathaan Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है पठान, विदेशों में एडवांस बुकिंग शुरू