Pathaan Promotion: बुर्ज खलीफा पर चढ़ा पठान का रंग, शाहरुख खान ने फैंस के साथ मिलकर देखा फिल्म का ट्रेलर

 
Pathaan Promotion: बुर्ज खलीफा पर चढ़ा पठान का रंग, शाहरुख खान ने फैंस के साथ मिलकर देखा फिल्म का ट्रेलर

Pathaan Promotion: पठान (Pathaan) का इंतजार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ-साथ उनके फैंस भी कर रहे हैं. रिलीज से पहले ही यह फिल्म तहलका मचा रही है. शाहरुख खान के लिए फिल्म इसलिए भी स्पेशल है क्योंकि वह 4 साल बाद बतौर लीड एक्टर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. सिर्फ भारत में ही नहीं विदेशों में भी पठान का जलवा देखने को मिल रहा है. हाल ही में दुबई की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा पर पठान का ट्रेलर दिखाया गया.

बुर्ज खलीफा पर चढ़ा पठान का रंग

शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) का ट्रेलर जबसे रिलीज हुआ है इस ने धूम मचा दी है. ट्रेलर में शाहरुख खान जबरदस्त एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. शाहरुख खान के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारत के साथ-साथ दुबई में भी लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शाहरुख खान का क्रेज फैंस में इस कदर है कि दुबई के बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) पर पठान का ट्रेलर दिखाया गया. इस खास मौके पर शाहरुख खान भी वहां मौजूद थे.

WhatsApp Group Join Now

शाहरुख खान ने दिखाया अपना आईकॉनिक पोज

यश राज फिल्म्स (Yash Raj Films) के ऑफिशल इंस्टाग्राम पेज पर इस इवेंट की कई सारी तस्वीरें और वीडियो शेयर की गई हैं. शाहरुख खान ने फैंस के साथ मिलकर बुर्ज खलीफा पर अपनी फिल्म का ट्रेलर देखा. अपनी फैंस में जोश भरने के लिए शाहरुख खान ने बीच में हाथ फैला कर अपना आईकॉनिक पोज भी दिया, जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई.

इस दिन रिलीज होगी पठान

पठान फिल्म का गाना बेशर्म रंग जब से रिलीज हुआ है तब से इस गाने और फिल्म को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है. लेकिन इसी कॉन्ट्रोवर्सी के बीच पठान का ट्रेलर रिलीज किया गया और इस ट्रेलर ने तहलका मचा दिया. आपको बता देगी पठान फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म से शाहरुख खान भतार लीड एक्टर 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. इससे पहले शाहरुख खान ब्रह्मास्त्र मैं सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे.

ये भी पढ़ें: Pathaan Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है पठान, विदेशों में एडवांस बुकिंग शुरू

Tags

Share this story