Pathaan Song Controversy: 'बेशरम रंग' को लेकर अब मुस्लिम समुदाय में भी गुस्सा, RTI एक्टिविस्ट दानिश खान ने दिया यह बयान

Pathaan Song Controversy: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) के गाने बेशरम रंग (Besharam Rang) को लेकर विवाद थम नहीं रहा है. कई सारे हिंदू संगठन इसके खिलाफ हो गए हैं और अब मुस्लिम समुदाय भी इसका विरोध जता रहे हैं. RTI एक्टिविस्ट दानिश खान ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में इसे लेकर शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने कहा है कि जिसे लोग भगवा रंग बोल रहे हैं दरअसल वह चिश्ती रंग है जिसकी मुस्लिम समुदाय में काफी माना जाता है. उन्होंने फिल्म में से गाने को हटाने की मांग भी की है.
बेशरम रंग से मुस्लिम समुदाय हुआ नाराज
दानिश खान ने फिल्म पठान (Pathaan) के गाने के खिलाफ शिकायत करते हुए उसमें लिखा कि जिसे लोग भगवा रंग कह रहे हैं दरअसल वह चिश्ती रंग है और मुस्लिमों में इस रंग को लेकर काफी मान्यता है. यह गाना हिंदू-मुस्लिम दोनों ही समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है इसलिए हम मांग करते हैं कि इस गाने को फिल्म से हटा दिया जाए.
क्या है विवाद का कारण?
दरअसल फिल्म पठान का गाना बेशरम रंग हाल ही में रिलीज हुआ था. इस गाने में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकनी पहनी है जिसे लेकर देश के कई इस शो में विवाद छिड़ा हुआ है. कई लोग गाने को हटाने की बात कर रहे हैं तो कई लोग फिल्म को ही बैन करने की बात कह रहे हैं. हिंदू समुदाय का कहना है कि दीपिका पादुकोण ने ऐसे कपड़े पहन कर हिंदू धर्म को आहत किया है
'राष्ट्रीय युवा वाहिनी' ने किया पठान का विरोध
युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित रितेश शर्मा ने शाहरुख खान की फिल्म पठान की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने भगवा वस्त्र पहनकर सनातन धर्म के हिंदू साधू संतो की भावनाओं को आहत किया है. उन्होंने कहा कि दीपिका पादुकोण की वेशभूषा काफी आपत्तिजनक है. यह गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है इसे लेकर है हिंदू समाज काफी नाराज है.
फिल्म की रिलीज को रोकने की दी गई धमकी
शाहरुख खान की स्पीड पर जवाब देते हुए विश्व हिंदू परिषद की तरफ से भी एक बयान आया है. इसके ज्वाइंट सेक्रेट्री सुरेंद्र जैन ने कहा कि शाहरुख खान एरोगेंट बर्ताव कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि माफी मांगने की वजह शाहरुख खान एरोगेंट हो रहे हैं. अपनी स्पीच में शाहरुख खान ने कहा था कि भारत का सोशल मीडिया संकरी मानसिकता वाला हो गया है. उन्होंने आगे कहा कि अगर शाहरुख खान माफी नहीं मांगेंगे तो वह फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे.
ये भी पढ़ें: Moving In With Malaika: मलाइका अरोड़ा से क्यों खफा हुईं नोरा फतेही, जाने क्यों छोड़ा चलते शो को?