Pathaan World Wide: शाहरुख खान की फिल्म पठान नहीं ले रही रुकने का नाम, दुनिया भर में 900 करोड़ के पार पहुंचा कलेक्शन
Pathaan Box Office Day 17: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा रही है. यह फिल्म थमने का नाम नहीं ले रही है और कमाई में कई सारी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है. हालांकि बीच में फिल्म की कमाई थोड़ी धीमी पड़ गई थी लेकिन वीकेंड की शुरुआत होते ही इस फिल्म ने फिर से अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया. भाई आपको भी बताते हैं कि शुक्रवार को फिल्म ने कितनी कमाई की.
दुनिया भर में छाई पठान
अगर हम बात करें वर्ल्ड वाइड कमाई की तो पठान (Pathaan) ने इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ वर्ल्ड वाइड कलेक्शन (World Wide Collection) में भी तहलका मचा दिया है और 900 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. पठान जल्द ही 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है. वर्ल्ड वाइड भी यह फिल्म कई सारी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है. जिसमें आमिर खान की दंगल और सलमान की टाइगर जैसी कई फिल्में शामिल हैं.
तीसरे वीकेंड में हुई शानदार कमाई
#ShahRukhKahn’s #Pathaan jumped on 3rd Friday in National Chains which is NOT common, #SRK starrer will cross 29-30 cr nett over 3rd weekend minimum. The race to cross 511 cr nett of #Baahubali2 is on! #SRK #ShahRukh pic.twitter.com/C2zBl8GanD
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) February 10, 2023
बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने तीसरे फ्राइडे को 29 से 30 करोड़ रुपए का नेट पर कर लिया है. इसी के साथ ही फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. बली 2 का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है लेकिन माना जा रहा है कि शनिवार तक यह फिल्म यह रिकॉर्ड भी पार कर लेगी. दरअसल बाहुबली 2 ने 511 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. पठानकोट से पीछे करने के लिए बस 11 करोड़ और कमाने हैं.
पठान ने 16वें दिन बॉक्स ऑफिस पर किया था इतना कलेक्शन
शाहरुख खान की फिल्म पठान ने पहले हफ्ते के अंदर ही 350 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर लिया था और अब इस फिल्म को रिलीज हुए 16 दिन हो चुके हैं. फिल्म ने गुरुवार को हिंदी में 5.82 करोड़ रुपए की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 458.99 करोड़ रुपए पहुंच गया है. पठान जल्दी बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था.
ये भी पढ़ें: Pathaan Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है पठान, विदेशों में एडवांस बुकिंग शुरू