Pathaan World Wide: पठान जल्द तोड़ने वाली है बाहुबली 2 का रिकॉर्ड, वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म
Pathaan Box Office Day 22: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टाइल फिल्म पठान (Pathaan) बॉक्स ऑफिस पर अभी भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और कई सारी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया. ऑडियंस को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है और वेडनेसडे को फिल्म ने नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है वहीं फिल्म दुनिया भर में काफी अच्छी कमाई कर रही है और यह फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में जल्द शामिल होने वाली है. चलिए आपको बताते हैं फिल्म ने अब तक वर्ल्ड वाइड कितनी कमाई की है.
दुनियाभर में छाया पठान का जादू
शाहरुख खान की फुल पठान (Pathaan) जादू अभी भी बॉक्स ऑफिस पर छाया हुआ है और इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ यह फिल्म दुनिया भर में भी काफी अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म ने अब तक वर्ल्ड वाइड (World Wide) 962.6 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है और जल्द ही यह फिल्म 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है. इसी के साथ ही यह फिल्म एक नया रिकॉर्ड कायम कर देगी.
पठान ने 22 वें दिन कमाए इतने करोड़
शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस फिल्म में ओपनिंग डे पर ही 55 करोड़ की कमाई की थी. अब इस फिल्म को रिलीज हुए 22 दिन हो चुके हैं और इस फिल्म में 22 वें दिन 3.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ही इंडियन बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर फिल्म का कुल कलेक्शन 502.35 करोड़ रुपए हो गया है.
500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई पठान
शाहरुख खान की फिल्म पठान कई सारी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है जैसे की दंगल, केजीएफ 2, ब्रह्मास्त्र और भी कई अन्य फिल्में का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है पठान. एक नया रिकॉर्ड कायम करते हुए फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. वही वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में जल्द ही फिल्म हजार करोड़ का जादुई आंकड़ा पार करने वाली है.
ये भी पढ़ें: Pathaan Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है पठान, विदेशों में एडवांस बुकिंग शुरू