Pathaan World Wide: बॉक्स ऑफिस पर पठान की आंधी बरकरार, वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में आमिर खान की पीके को दी मात

Pathaan World Wide: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है. इसकी कमाई के आगे सारी फिल्में फेल हो रही हैं. सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि दुनिया भर में यह यह फिल्म अपना जलवा दिखा रही है. फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं और इस फिल्म ने अब आमिर खान की पीके (PK) को भी पीछे छोड़ दिया है. चलिए आपको भी बताते हैं कि फिल्म ने वर्ल्ड वाइड कितनी कमाई की.
पठान ने आमिर खान की पीके को दी मात
आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान वर्ल्ड वाइड (Pathaan World Wide) जबरदस्त कमाई कर रही है और अब इस फिल्म ने आमिर खान की पीके को भी पीछे छोड़ दिया है. जहां पीके में 831.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था वहीं पठान ने वर्ल्ड वाइड 832 करोड रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म इतनी तेजी से कमाई कर रही है कि यह जल्दी 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है.
पठान ने संडे का उठाया भरपूर फायदा
#Pathaan early estimates for 2nd Sunday is a whopping ₹ 28 Crs..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 6, 2023
All-India Nett..
ट्रेंड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक पठान (Pathaan) ने संडे को शानदार कमाई करते हुए 28 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ही इंडियन बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर पठान का कलेक्शन 430 करोड़ के करीब हो गया है. यह फिल्म कई सारी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रही है और जिस हिसाब से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है यह कई और रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
ये भी पढ़ें: Pathaan Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है पठान, विदेशों में एडवांस बुकिंग शुरू