Pathaan Box Office: पठान ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, कमाई में तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड
Pathaan Box Office: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने मात्र 1 हफ्ते के अंदर ही 634 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन (Pathaan World Wide Collection) कर लिया. सिर्फ भारत में ही नहीं विदेशों में भी लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. ओपनिंग डे से लेकर अभी तक इस फिल्म को ढेर सारा प्यार मिल रहा है और अब इस फिल्म के आठवें दिन का भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ चुका है. तो चलिए बताते हैं फिल्म ने कितनी कमाई की.
आठवें दिन पठान ने कमाए इतने करोड़
शाहरुख खान स्टारर फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस (Pathaan Box Office) पर झंडे गाड़ रही है और अब इस फिल्म के आठवें दिन का भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ चुका है. फिल्म ने आठवें दिन 18 से 19 करोड रुपए का बिजनेस किया है जिसके साथ ही इस फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 349.75 करोड़ रुपए हो गया है. अभी फिल्म को सिर्फ 8 दिन हुआ है और इसने कई सारी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
दुनिया भर में छाया पठान का जादू
सिर्फ भारत में ही नहीं यह फिल्म विदेशों में भी कमाल कर रही है. फिल्म विदेशों में भी जबरदस्त कमाई कर रही है और आठवें दिन इसका वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 665 करोड़ के पार पहुंच गया है. जिस हिसाब से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है उस हिसाब से यह वर्ल्ड वाइड हजार करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. इससे पहले बाहुबली ने हजार करोड़ का आंकड़ा पार किया था.
1 हफ्ते के अंदर थोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड
ट्रेंड एनालिसिस तरण आदर्श ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक रिपोर्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया है कि पठान (Pathaan) सबसे कम दिनों में तीन सौ करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले सबसे कम दिनों में तीन सौ करोड़ पार करने वाली फिल्म का खिताब बाहुबली 2 के नाम था. रिपोर्ट के मुताबिक बाहुबली 2 (Bahubali 2) हिंदी ने 10 दिन में 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया था और वही केजीएफ 2 (KGF 2) ने 11 दिन में यह आंकड़ा पार किया था लेकिन पठान ने मात्र 6 दिन में ही यह आंकड़ा पार करके रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें: Pathaan Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है पठान, विदेशों में एडवांस बुकिंग शुरू