Pathaan Box Office Day 7: बॉक्स ऑफिस पर बुलेट की रफ्तार से दौड़ी पठान, सातवें दिन की ताबड़तोड़ कमाई

 
Pathaan Box Office Day 7: बॉक्स ऑफिस पर बुलेट की रफ्तार से दौड़ी पठान, सातवें दिन की ताबड़तोड़ कमाई

Pathaan Box Office Day 7: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) को रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म शानदार कमाई के साथ आगे बढ़ रही है. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ही 57 करोड की धमाकेदार शुरुआत की थी. फिल्म ने 1 हफ्ते के अंदर ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया और इसी के साथ ही इसने कई सारी फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. अब फिल्म के साथ में दिन का भी कलेक्शन आ चुका है तो चलिए जानते हैं फिल्म ने कितनी कमाई की.

सातवें दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़

पठान (Pathaan) फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर काफी रफ्तार से दौड़ रही है और 1 हफ्ते के अंदर ही इसमें कई सारी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने सातवें दिन 21 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. इसी के साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 328 करोड रुपए हो गया है. फिल्म को पब्लिक का लाजवाब रिस्पांस मिल रहा है इसी वजह से फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.

WhatsApp Group Join Now

1 हफ्ते के अंदर थोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड

ट्रेंड एनालिसिस तरण आदर्श ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक रिपोर्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया है कि पठान (Pathaan) सबसे कम दिनों में तीन सौ करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले सबसे कम दिनों में तीन सौ करोड़ पार करने वाली फिल्म का खिताब बाहुबली 2 के नाम था. रिपोर्ट के मुताबिक बाहुबली 2 (Bahubali 2) हिंदी ने 10 दिन में 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया था और वही केजीएफ 2 (KGF 2) ने 11 दिन में यह आंकड़ा पार किया था लेकिन पठान ने मात्र 6 दिन में ही यह आंकड़ा पार करके रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

बॉलीवुड की इन फिल्मों को छोड़ा पीछे

रिपोर्ट के मुताबिक पठान फिल्में आमिर खान की दंगल, रणबीर कपूर की संजू, सलमान की टाइगर जिंदा है, रितिक रोशन की वार फिल्म और आमिर खान की पीके को भी पीछे छोड़ दिया है. पठान की जबरदस्त कमाई के आगे कोई भी फिल्म नहीं टिक पाई. अभी तो मात्र सिर्फ 1 हफ्ते का कलेक्शन आया है अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में पठान कितनी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ती है.

ये भी पढ़ें: Pathaan Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है पठान, विदेशों में एडवांस बुकिंग शुरू

Tags

Share this story