Jhoome Jo Pathaan को लेकर ट्विटर पर लोगों ने शाहरुख को किया ट्रोल, बोले 'इस उम्र में क्या कर रहे हैं...

Jhoome Jo Pathaan Trolled: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) का नया गाना झूमे जो पठान (Jhoome Jo Pathaan) आउट हो चुका है. कुछ लोगों को यह गाना पसंद आ रहा है तो कुछ लोग ट्विटर पर इसे लेकर शाहरुख खान कोट रोल भी कर रहे हैं. इससे पहले फिल्म का पहला गाना बेशर्म रंग भी आउट हो चुका है और उसे लेकर अभी भी विवाद चल रहा है. चलिए आपको भी बताते हैं कि लोगों ने ट्विटर पर इस पर क्या रिएक्शन दिया.
झूमे जो पठान पर फैंस ने दिया अपना रिएक्शन
My tweets with thousands of RTs aren't picked up by news portals because they tell stories of injustice on men
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) December 22, 2022
Lekin aisi random tweets utha lete hain 🙄🙄 pic.twitter.com/4wWga4iLfw
शाहरुख खान की फिल्म पठान का नया गाना झूमे जो पठान पर फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. किसी ने कहा 'एकदम बकवास करना है भाई'. तो किसी ने लिखा कि 'प्रीतम को ही बुला लो भाई बंदा कॉपी करता है लेकिन कम से कम गाने तो अच्छे बनाता है'. किसी ने लिखा कि 'अब मूवी तो खराब है ही लेकिन इस बार गाने भी घटिया हैं'. कई लोगों ने तो फिल्म देखने से इंकार कर दिया है.
शाहरुख खान को लेकर कहीं यह बात
कुछ लोग शाहरुख खान को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि 'जहां टॉम क्रूज़ 60 की उम्र में अपनी फिल्म में स्टंट दिखा रहे हैं वही शाहरुख खान इतने भाई आप गाने कर रहे हैं'. एक यूजर ने लिखा कि '57 साल की उम्र में बूढ़े आदमी को इस प्रकार का स्टंट शोभा नहीं देता इसे बनाने से पहले उन्हें सोचना चाहिए'.
शाहरुख़ खान ने फैंस के साथ शेयर किया अपना गाना
शाहरुख खान की फिल्म पठान का नया गाना झूमे जो पठान (Jhoome Jo Pathaan) रिलीज हो चुका है और इस गाने को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. गाने को अर्जित सिंह ने गाया है और उनकी आवाज फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. गाना रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण बेहद स्टाइलिश अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. फैंस गाना सुनने के बाद काफी एक्साइटेड हैं.
ये भी पढ़ें: Avatar 2 Box Office: क्या ‘अवतार 2’ को रुक पाएगी रणवीर सिंह की ‘सर्कस’? बुधवार को फिल्म ने किया इतना कलेक्शन