Aryan khan की जमानत याचिका पर टिकी लोगों की निगाहें, आज बॉम्बे हाईकोर्ट करेगा सुनवाई
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के लाडले बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्स केस में पिछले कई दिनों से जेल में बंद हैं. वहीं इस केस में पिछले दिनों हुई सुनवाई के बाद कोर्ट ने जमानत याचिता खारिज कर दी थी. लेकिन अब आज यानि मंगलवार को एक बार फिर से आर्यन के वकील की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट सुनवाई करेगा. वहीं अब इस सुनवाई पर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं. वहीं आज देखना होगा कि आयर्न को जमानत मिलती है या नहीं?
वहीं एनसीबी के सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस केस में समीर वानखेड़े से आज कोई पूछताछ नहीं की जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि उनसे कल पूछताछ की जाएगी.
वहीं महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक का कहना है कि एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े मुंबई और ठाणे में दो निजी लोगों के माध्यम से कुछ लोगों के मोबाइल फोन अवैध रूप से इंटरसेप्ट कर रहे हैं. फिर वह आगे कहते हैं कि एक बिना नाम वाले एनसीबी अधिकारी द्वारा मुझे भेजे गए पत्र में दावा किया गया है कि झूठे मामलों में कई लोगों को फंसाया गया है. एनसीबी कार्यालय में पंचनामा का मसौदा तैयार किया गया था. हम इसकी जांच की मांग करते हैं.
समीर वानखेड़े ने आरोपों को किया खारिज
वहीं इस बीच नवाब मलिक के सभी आरोपों को समीर वानखेड़े ने खारिज कर दिया है. समीर वानखेड़े का कहना है कि नवाब मलिक के आरोप निराधार, झूठ और हास्यास्पद है. उन्होंने कहा है कि नवाब मलिक को जो करना है, करने दें.
Kangana Ranaut से लेकर Sanjay Dutt तक, बॉलीवुड सितारे जिन्होंने ड्रग्स करने की बात कबूल की
ये भी पढ़ें: Nora Fatehi ने किया ‘Boyfriend’ का खुलासा, जानिए कौन है वो लकी मैन जिसका थामा दिलबर गर्ल ने हाथ