प्लेबैक सिंगर टप्पू मिश्रा का हुआ निधन, कोरोना से ठीक होने के बाद फेफड़ों में हो गया था इंफेक्शन

 
प्लेबैक सिंगर टप्पू मिश्रा का हुआ निधन, कोरोना से ठीक होने के बाद फेफड़ों में हो गया था इंफेक्शन

ऑलीवुड इंडस्ट्री की प्रसिद्ध उड़िया प्लेबैक सिंगर टप्पू मिश्रा (Tapu Mishra) का शनिवार देर रात यानि कल निधन हो गया. टप्पू का भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में करोना से ठीक होने के बाद उनका इलाज चल रहा था. बताया जा रहा है कि वह पिछले दो दिनों से वेंटिलेटर पर थी. कल देर रात उनका अचानक उनका निधन हो गया. उनके निधन की खबर से म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

आपको बता दें कि सिंगर को कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थी. जिसके बाद वह होम क्वारंटाइन रहीं. फिर जब उनका ऑक्सीजन लेवल कम होकर 45 तक पहुंच गया तो उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां पर उनका कुछ दिनों तक इलाज चला जिसके बाद वह कोरोना से ठीक हो गई थी.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1406470980986228745

हालांकि कुछ अन्य समस्या के कारण वह दो दिनों से वेंटिलेटर पर थीं. उनके फेफड़ों में इंफेक्शन ज्यादा हो गया था. जिसके कारण अचानक शानिवार यानि कल देर रात उनका निधन हो गया. इससे पहले सिंगर के पिता का कोरोना के कारण ही निधन हो गया था.

आपको बता दें कि ऑलीवुड इंडस्ट्री में टप्पू मिश्रा की पहचान अच्छे सिंगरों में होती थी. उन्हें 'ना रे ना बाजना बंसी' गाने से पहचान मिली थी. टप्पू ने कई फिल्मों के गाने और भजन भी गाए हैं. टप्पू ने साल 1995 में अपने करियर की शुरुआत फिल्म कुला नंदन के गाने गाकर की थी.

ये भी पढ़ें: सोनू सूद ने अपने बेटे ईशान को गिफ्ट में दी 2.5 करोड़ की कार, यहां देखें वीडियो

Tags

Share this story