Prabhas Birthday: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे महंगे बजट की फिल्में कर चुके हैं प्रभास, आप भी देखें लिस्ट

 
Prabhas Birthday: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे महंगे बजट की फिल्में कर चुके हैं प्रभास, आप भी देखें लिस्ट

Prabhash Birthday: साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) अपनी फिल्मों से फैंस को दीवाना बना देते हैं. अपनी अदाकारी से प्रभास सबका दिल जीत लेते हैं. साउथ इंडस्ट्री (South Industry) ही नहीं बल्कि पूरे हिंदी फिल्म जगत में सबसे महंगी फिल्में कर चुके हैं प्रभास. बॉलीवुड में सब कोई एक्टर नहीं है जिसने इतने ज्यादा बजट की फिल्में की हैं. प्रभास की फिल्में सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी पसंद की जाती हैं. आई आपको भी बताते हैं इन महंगे बजट वाली फिल्मों के बारे में.

आदि पुरुष

एक्टर प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदि पुरुष (Adipurush) साल 2023 में 12 जनवरी को रिलीज होगी. आपको बता दें कि आदि पुरुष 500 करोड़ रुपए के बजट में बनी है. हालांकि इस फिल्म का ट्रेलर आने के बाद यह फिल्म काफी विवाद में रही है. फिल्म के बीएफ एक्स से लेकर फिल्म के किरदारों पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

साहो

साल 2019 में रिलीज हुई प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म साहो (Saaho) साडे 350 करोड रुपए के बजट में बनी थी. हालांकि बजट को देखते हुए यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतना कमाल नहीं दिखा पाई थी जितना की इससे उम्मीद थी. यह कह एक्शन और थ्रिलर फिल्म थी जिसमें श्रद्धा कपूर और एक्टर प्रभास एक्शन मोड में नजर आए थे.

राधे श्याम

350 करोड़ रुपये के बजट में बनी राधे श्याम साइंस-फिक्शन रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में प्रभास, पूजा हेगड़े लीड रोल में नजर आए. फिल्म को तेलुगु और हिंदी में एक साथ शूट किया गया है और इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज किया गया.

एक्टर प्रभास की सबसे जबरदस्त और हिट फिल्म बाहुबली 2 (Bahubali 2) 250 करोड रुपए के बजट में बनी है. इस फिल्म से एक्टर प्रभास ने दुनिया भर में अपनी अदाकारी का डंका बजाया था. इस फिल्म से उन्हें पूरी दुनिया पहचानने लगी थी और लोग उन्हें एक्टर प्रभास के नाम से जानने लगे. इस फिल्म में कई सारे रिकॉर्ड तोड़े और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की

ये भी पढ़ें: Adipurush के समर्थन में आए ‘रामानंद सागर’ के बेटे ‘प्रेम सागर’, फिल्म को लेकर दिया यह बयान

Tags

Share this story