'Kundali Bhagya' के प्रीता और करण ने Oo Antava पर लगाए जबरदस्त ठुमके, यहां देखें Viral Video

 
'Kundali Bhagya' के प्रीता और करण ने  Oo Antava पर लगाए जबरदस्त ठुमके, यहां देखें Viral Video

नई दिल्ली: छोटे पर्दे के मशहूर शो 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) में प्रीता और करण का किरदार निभाने वाले कलाकार श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) और धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। आपको बता दें, दर्शक दोनों की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं।

श्रद्धा ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो अपने ऑनस्क्रीन लव थिरकती नजर आ रही हैं। प्रीता यानी श्रद्धा आर्या ने इंस्टाग्राम पर करण यानी धीरज धूपर के साथ इस समय का सबसे वायरल सॉन्ग ऊ अंतवा ऊ ऊ अंतवा पर डांस करते हुए वीडियो बनाया है, जो खूब वायरल हो रहा है।

WhatsApp Group Join Now
'Kundali Bhagya' के प्रीता और करण ने  Oo Antava पर लगाए जबरदस्त ठुमके, यहां देखें Viral Video
Image: Instagram

इन दिनों जिधर नजर फिल्म पुष्पा की ही खुमारी देखने को मिल रही है। ऐसे में फैंस के चहीते प्रीता और करण ने इस फिल्म के सॉन्ग पर साथ थिरकते हुए वीडियो शेयर किया है। जो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है।

यहां देखें वीडियो

इस वीडियो में दोनों के बीच की दमदार केमिस्ट्री देख फैंस भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। श्रद्धा और धीरज के वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही धड़ाधड़ लाइक ठोकते नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर को पंजाबी गेटअप में देखा जा सकता है। इन दोनों का ये डांस 'कुंडली भाग्य' के सेट पर ही देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: ‘Kundali Bhagya’ फेम Shraddha Arya ने पति संग की स्कूबा डाइविंग, मिनटों में वायरल रोमांटिक तस्वीरें

जरूर देखें:

https://www.youtube.com/watch?v=4qjeX3G2YZ8

Tags

Share this story