PS 2 Box Office Collection: फिल्म ने वर्ल्ड वाइड किया 300 करोड़ का आंकड़ा पार, 11वें दिन हुई शानदार कमाई
PS 2 Box Office Collection Day 11: मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 (PS 2) 11 दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. शुरुआती दिनों में इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की लेकिन अब फिल्म का कलेक्शन दिन ब दिन गिरता जा रहा है. इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ यह फिल्म विदेशों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और ट्रेंड रिपोर्टर्स के अनुसार यह फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. चलिए आपको बताते हैं फिल्मी 11वें दिन कितनी कमाई की.
ऐश्वर्या राय की फिल्म में 11वें दिन किया इतना कलेक्शन
ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 5 भाषाओं में रिलीज की गई थी जिसमें तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा शामिल हैं. फिल्म में शानदार ओपनिंग करते हुए जबरदस्त कलेक्शन किया अब फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं और Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 4 करोड़ रुपए की कमाई की है जिसके साथ ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसका टोटल कलेक्शन 156.50 करोड़ रुपए हो गया है.
वर्ल्ड वाइड 300 करोड़ के पार पहुंची फिल्म
पोन्नियिन सेल्वन 2 पहले दिन से ही बॉक्स (Ps 2 Box Office) ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और यह फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ विदेशों में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वह इस फिल्म ने 4 दिन के अंदर ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. अभी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर और भी कई सारे रिकॉर्ड कायम कर सकती है.
ओटीटी पर रिलीज होगी PS2
ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म PS2 अमेजॉन प्राइम पर 28 जून को रिलीज की जाएगी. इस फिल्म को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं और जो लोग इसे थिएटर में नहीं देख पाएंगे उन लोगों के लिए यह फिल्म 28 जून को ओटीटी पर रिलीज की जाएगी. पोन्नियिन सेल्वन 2 को अमेज़न प्राइम पर मोटी रकम में बेचा गया है. इस फिल्म में सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को कड़ी टक्कर देते हुए पीछे छोड़ दिया.