PS 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ी 'पोन्नियिन सेल्वन 2' की रफ्तार, 7वें दिन की महज इतनी कमाई

PS 2 Box Office Collection: मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 (PS 2) पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. शुरुआती दिनों में इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की लेकिन अब फिल्म का कलेक्शन दिन ब दिन गिरता जा रहा है. इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ यह फिल्म विदेशों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और ट्रेंड रिपोर्टर्स के अनुसार वीकेंड पर यह फिल्म250 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है. चलिए आपको बताते हैं फिल्मी 7वें दिन कितनी कमाई की.
ऐश्वर्या राय की फिल्म में सातवें दिन की इतनी कमाई
ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 (PS 2) 5 भाषाओं में रिलीज की गई थी जिसमें तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा शामिल हैं. फिल्म में शानदार ओपनिंग करते हुए जबरदस्त कलेक्शन किया अब फिल्म को रिलीज हुए 7 दिन हो चुके हैं और Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 6.50 करोड रुपए की कमाई की है जिसके साथ ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसका टोटल कलेक्शन 128.50 करोड़ रुपए हो गया है.
छठे दिन ऐश्वर्या राय की फिल्म ने कमाए थे इतने करोड़
मल्टीस्टारर फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और इस फिल्म ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 6वें दिन 8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. जिसके साथ ही फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन 122 करोड़ से ज्यादा का हो गया था. हालांकि छठे दिन का कलेक्शन बाकी दिन के कलेक्शन से थोड़ा कम रहा था.
वर्ल्ड वाइड पोन्नियिन सेल्वन 2 ने बनाया था ये रिकॉर्ड
ऐश्वर्या राय और एक्टर विक्रम स्टारर फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 बॉक्स ऑफिस (PS 2 Box Office) पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों का पॉजिटिव रिस्पांस मिला. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को पहले पार्ट से भी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और ऐसा इसलिए है कि इसमें इमोशनल कनेक्ट ज्यादा है. फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन हुए हैं और इसने वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.