PS 2 Vs Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: ऐश्वर्या राय की फिल्म ने सलमान की फिल्म को दिया धोबी पछाड़, इतना हुआ कलेक्शन

PS 2 Vs Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: जहां एक तरफ सलमान खान (Salman Khan) स्टारर फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती हुई दिखाई दे रही है वहीं दूसरी तरफ ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 (PS 2) जबरदस्त कमाई के जरिए रिकॉर्ड बनाती जा रही है. PS 2 को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं वहीं सलमान खान की फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन हो चुके हैं. चलिए आपको भी बताते हैं कि दोनों फिल्में कितनी कमाई की.
छठे दिन ऐश्वर्या राय की फिल्म ने कमाए इतने करोड़
मल्टीस्टारर फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और इस फिल्म ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 6वें दिन 8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. जिसके साथ ही फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन 122 करोड़ से ज्यादा का हो गया है. हालांकि छठे दिन का कलेक्शन बाकी दिन के कलेक्शन से थोड़ा कम रहा.
सलमान की फिल्म ने 13वें दिन की इतनी कमाई
सलमान खान स्टारर फिल्म किसी का भाई किसी की जान को रिलीज हुए 13 दिन पूरे हो चुके हैं और बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कछुए की चाल चल रही है. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार 13वें दिन फिल्म ने 1.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है जिसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 104.90 करोड़ रुपए हो गया है.
वर्ल्ड वाइड पोन्नियिन सेल्वन 2 ने बनाया था ये रिकॉर्ड
ऐश्वर्या राय और एक्टर विक्रम स्टारर फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 बॉक्स ऑफिस (PS 2 Box Office) पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों का पॉजिटिव रिस्पांस मिला. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को पहले पार्ट से भी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और ऐसा इसलिए है कि इसमें इमोशनल कनेक्ट ज्यादा है. फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन हुए हैं और इसने वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.