{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Rachna Tiwari के आगे पानी भर्ती हैं सपना, 'बदली बदली लागे' गाने पर लगाए स्टेज तोड़ ठुमके

 

हरियाणवी गानों और डांसरों को पब्लिक खूब प्यार दे रही है, जिसके कारण ही रातोंरात डांसरों के वीडियो वायरल हो जा रहे हैं. वहीं अब डांसर रचना तिवारी (Rachna Tiwari) का एक धमाकेदार डांस जमकर गदर मचा रहा है क्योंकि इसमें वह स्टेज पर ऐसे झपीट ठुमकों की बारिश कर रही हैं, जिसे देखकर पब्लिक के पसीना छूटा जा रहा है. रचना चमकीला सूट पहन 'बदली बदली लागे' गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं.

सबसे पहले आप इस वीडियो को देखिए जिसमें रचना चमचमाता सूट पहनकर जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं. इस दौरान वह 'बदली बदली लागे' गाने पर दिल खोलकर कमर हिला रही है, जिसे देखकर एक चचा अपना आपा खो बैठ रहे हैं. इतना ही नहीं वह खुद रचना की तरह अपनी कमर हिलाने लग जा रहे हैं. रचना तिवारी के जबरदस्त ठुमके देखने के बाद आप भी उनके डांस के फैन हो जाएंगे.

देखिए रचना तिवारी का डांस वीडियो

https://youtu.be/nJy-6dl0NMY

आपको बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Tashan Haryanvi पर शेयर किया गया है जिसे लोग जमकर प्यार दे रहे हैं. साथ ही इस वीडियो को अब तक एक लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई सारे लोगों ने वीडियो देखने के बाद कमेंट भी किए हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा ‘बहुत ही गजब’. रचना तिवारी के डांस के सभी लोग दीवाने हैं और उनका डांस देखने के लिए हजारों और लाखों की तादाद में लोग जमा हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें: गोरी नागोरी ने खचाखच भीड़ में लगाए चकाचक ठुमके, डांस से सपना को दी सीधी टक्कर!