Radhika Apte बचपन से ही बनना चाहती थीं एक्ट्रेस, जानें 'ओटीटी क्वीन' की नेटवर्थ के बारे में 

 
Radhika Apte बचपन से ही बनना चाहती थीं एक्ट्रेस, जानें 'ओटीटी क्वीन' की नेटवर्थ के बारे में 

Radhika Apte Birthday: 7 सितंबर उन्नीसपचासी के दिन महाराष्ट्र के पुणे में जन्मी राधिका आप्टे किसी पह्चान की आज के समय में मोहताज नहीं है, उन्होंने अपनी अदाकारी से कई मुक़ाम हासिल किया है जिसके लिए कई अभिनेत्रियां तरसती रह जाती है, ग़ौर करने वाली बात तो यह है, कि राधिका भले ही बड़े पर्दे पर छाप नहीं छोड़ पाई लेकिन वह उल्टी की कोई कहलाती है, आज उसका जन्मदिन है और बर्थडे स्पेशल में हम आपको राधिका आप्टे की ज़िंदगी के कुछ हिस्सों के बारे में बताने वाले हैं। 

एक्टिंग करना चाहती थीं राधिका

आपको अगर राधिका आप्टे की सबसे ज़रूरी बात पता है तो यह है कि वह नॉन फ़िल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक़ रखती है, दरअसल उनके पिता जी 4 उद्धृत आप्टे पुणे स्थित एक अस्पताल के चेयरपर्सन और न्यूरो सर्जन है, वही राधिका बचपन से ही पढ़ाई में काफ़ी ज़्यादा तेज़ थी, उन्होंने पुणे के हम क्यूँ श्रम कॉलेज से इकनॉमिक्स और मैथ्स में डबल बैचलर डिग्री हासिल की थी, राधिका को बचपन से ही अभिनय में दिलचस्पी रही है यही वजह रही है, कि वह बेहद कम उम्र में ही कत्थक सीखने लगी थी। इसके बाद वह थिएटर से जुड़ गईं और मुंबई आ गईं। 

WhatsApp Group Join Now

ऐसा रहा राधिका का करियर

आपको अबता दे की राधिका आप्टे ने साल 2005 में फिल्म 'वाह लाइफ हो तो ऐसी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके साथ ही इस फिल्म में वह शाहिद कपूर की बहन के किरदार में नजर आईं. इसके बाद उन्होंने शोर इन द सिटी, रक्त चरित्र, रक्त चरित्र 2, बदलापुर, पैडमैन, फोबिया, मांझी: द माउंटेन मैन, अंधाधुन, पार्च्ड और आई एम जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय दिखाया। बता दें कि राधिका ने हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम, बंगाली, मराठी और अंग्रेजी फिल्मों में भी काम किया है।

नाचते-नाचते दिल को मौका दे दिया

बता दें कि राधिका डांस डिप्लोमा करने के लिए लंदन गई थीं। वहां उनकी मुलाकात संगीतकार बेनेडिक्ट टेलर से हुई। आपको बता दे दोनों का प्यार इतना बढ़ गया कि वे लिव-इन में रहने लगे। इसके साथ ही उनकी शादी साल 2012 में हुई थी, लेकिन इसका खुलासा साल 2013 में हुआ। बता दें कि अपनी शादी में राधिका ने पुरानी छेद वाली बेहद सिंपल साड़ी पहनी थी। दरअसल, यह राधिका की दादी की साड़ी थी, जिसे राधिका को अपनी शादी के दिन पहनने की याद आई।

Tags

Share this story