पत्थरों पर गाकर छा गए राजू कलाकार, सोशल मीडिया से T-Series तक का सफर
एक साधारण-सा वीडियो... कुछ टूटे हुए पत्थर... और एक भावुक गाना – "दिल पर चलाई छुरियां"। इन्हीं साधनों के जरिए राजू कलाकार सोशल मीडिया पर छा गए। गुमनामी की जिंदगी जी रहे राजू भट्ट का एक इंस्टाग्राम रील वायरल हुआ और उन्हें सीधे T-Series के ऑफिस तक पहुंचा दिया। आज वो अंजलि अरोड़ा के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आ रहे हैं, जो YouTube पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है।
राजू कलाकार कौन हैं?
राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले राजू भट्ट, जिन्हें लोग आज राजू कलाकार के नाम से जानते हैं, गुजरात के सूरत में रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 2.74 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। दोस्तों के बीच शौकिया गाया गया उनका गाना जैसे ही इंटरनेट पर आया, राजू की किस्मत पलट गई।
एक वीडियो जो बदल दे ज़िंदगी
डिजिटल युग में "वायरल" होना किसी चमत्कार से कम नहीं। रानू मंडल से लेकर 'बचपन का प्यार' फेम सहदेव, और अब राजू कलाकार—ये सब ऐसे उदाहरण हैं जो दिखाते हैं कि कैसे सोशल मीडिया किसी को भी रातोंरात स्टार बना सकता है।
मनोरंजन से लेकर आमदनी तक – सोशल मीडिया का प्रभाव
आज सोशल मीडिया सिर्फ़ टाइमपास का जरिया नहीं रहा, बल्कि यह लाखों युवाओं के लिए कमाई का जरिया बन चुका है। कोई रील, गाना या कंटेंट कब वायरल हो जाए—पता ही नहीं चलता। आज बड़े-बड़े ब्रांड्स भी इन्फ्लुएंसर्स के जरिए अपनी मार्केटिंग कर रहे हैं।