Rakhi Sawant ने सर्जरी से पहले Ananya Pandey के गाने पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ किया धासुं डांस, देखें वीडियो
ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड आदिल (Aadil) के कारण काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। वो अक्सर आदिल के साथ स्पॉट की जाती हैं और लोग इन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद भी कर रहे हैं। कई वीडियोस और फोटोज में दोनों मस्ती करते नज़र आते हैं और कपल की बॉन्डिंग भी काफी अच्छी लगती है। इस वीडियो में वह एअरपोर्ट में बैठ कर रोमांटिक अंदाज़ में लंच करती नज़र आ रही हैं.
कुछ घंटों पहले एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ हॉस्पिटल में एन्जॉय करती हुई नज़र आ रही हैं. दरअसल राखी का सर्जरी होने वाला है. जिसमे उनके साथ उनके बॉयफ्रेंड उनका हिमत बड़ाने के लिए उन्हें कुश रख रहे हैं. लेकिन ड्रामा क्वीन इन मोमेंट को भी बहुत ख़ुशी से बिता रही हैं. उन्होंने अनन्या पाण्डे के नए गाने पर धासुं डांस किया है. जिसके साथ उनके बॉयफ्रेंड भी डांस करते हुए दिख रहे हैं.
यहाँ पढ़े : मनोरंजन जगत के दिन और बॉलीवुड की हर रात की कहानी
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- 'Dance doesn’t leave me in any condition#Hospital pre surgery dance…!!'. इस वीडियो को अब तक 40 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो पर लोगों ने जमकर अपना रिएक्शन शेयर किया है. किसी ने लिखा 'What surgery???? I am praying and sending blessings. Nothing will go wrong'. दुसरे ने लिखा 'Rakhi ..Never Ending Entertainment '.
फूट-फूट कर रो पड़ीं Rakhi Sawant
कुछ घंटों पहले एक्ट्रेस ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में वह एअरपोर्ट में रोती हुई नज़र आ रही हैं . इस वीडियो में वह पिंक कलर का सूट पहने नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो में वह मीडिया परसों को बताई हैं. की वह फ्लाइट में बहुत रोह रही थी. जिसकी वजह उनका पूरा काजल फ़ैल गया. इसके आगे वह बताती हैं की वह दिल्ही उनसे मिलने गई थी. पर वो उनसे मिलने नहीं आएं. जिसकी वजह वह उनसे काफी अपसेट हो गई हैं. आगे राखी कहती हैं की वह अब आदिल से बात नहीं करेगी. लोग और उनके फैंस ये बात सुन कर काफी परेशां है. उन्होंने कहा की वह खाना नहीं खायेगें जब राखी और आदिल के बीच सब सही नहीं हो जाता. इस वीडियो को अब तक हजार लाइक्स मिल चुके हैं.
आजकल राखी सावंत अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. राखी, आदिल के साथ कई रोमांटिक वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती नजर आती हैं. राखी सावंत के 5 हजार के करीब फॉलोअर्स हैं. यह हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. राखी अपने फैन्स को एंटरटेन ही करती नजर आती हैं. राखी और और आदिल को साथ देखर उनकी मां भी बहुत खुश होती हैं. इस वीडियो में वह बताती हैं उनका बॉयफ्रेंड उनको लेकर काफी Possesive है.
यह भी पढ़ें: Rakhi Sawant बनने वालीं हैं आदिल के बच्चे की मां? फ्लौंट किया ‘बेबी बंप’, कहा मसीहा आने वाला है
यहां देखें : सपना से कोमल तक के मनोरंजक हरियाणवी वीडियो
यहां देखें : मनोरंजक भोजपुरी ठुमकों का रंगा रंग मंच