Rakhi Sawant ने किया ब्वॉयफ्रेंड आदिल और अपनी रिलेशनशिप का डीप सीक्रेट शेयर, देखें वीडियो
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन और मशहूर डांसर, एक्ट्रेस और मॉडल राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपनी अदाओं और अद्भुत अदाओं की वजह से आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इस दिनों वो सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है. वह अपने डांस वीडियो की वजह से काफी चर्चा में चल रही है। राखी आए दिन अपने डांस वीडियो से लोगों एंटरटेन करती रहती हैं.
उनके सारे वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने न्यू बॉयफ्रेंड आदिल के साथ एअरपोर्ट में नज़र आई थीं. वह उन्हें हग करती नज़र आ रही हैं. अब वह अपने वेकेशन से वापस आ गई हैं. लेकिन इस बीच उन्होंने एक गजब का वीडियो शेयर किया है.
Rakhi Sawant को मिला बड़ा प्रोजेक्ट
दरअसल, राखी सावंत अपने दोस्त के साथ जिम से बाहर निकलती हैं और अपने पेट के हिस्से में दो बलून्स लगाईं नजर आती हैं. इन बलून्स को राखी फ्लॉन्ट करती हैं, यह बोलकर कि वह ‘प्रेग्नेंट’ हो गई हैं और वह जल्द ही एक ‘बाहूबली’ को जन्म देंगी. राखी को इस प्रॉप में देख वहां मौजूद पब्लिक और पैपराजी, हर किसी की हंसी छूट जाती है. इतनी देर में राखी सावंत का दोस्त, एक्ट्रेस के पेट के पास से बलून्स निकालता है और राखी उन्हें फोड़ देती हैं.
अपने फैन्स संग फोटोज क्लिक करवाकर वह वहां से चली जाती हैं. सोशल मीडिया पर राखी सावंत का यह प्रैंक वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैन्स मजेदार कॉमेंट कर राखी के मजाक की सराहना कर रहे हैं. फैन्स का कहना है कि केवल एक राखी ही हैं जो कभी भी कुछ भी कर सकती हैं. वह जगह देखकर लोगों का मनोरंजन नहीं करती है. उन्हें जहां मौका मिलता है, वह वहां मनोरंजन करने लगती हैं.
आजकल राखी सावंत अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी को लेकर भी सुर्खियों में आई हुई हैं. राखी, आदिल के साथ कई रोमांटिक वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती नजर आती हैं. राखी सावंत के 5 हजार के करीब फॉलोअर्स हैं. यह हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. राखी अपने फैन्स को एंटरटेन ही करती नजर आती हैं. राखी और और आदिल को साथ देखर उनकी मां भी बहुत खुश होती हैं. इस वीडियो में वह बताती हैं उनका बॉयफ्रेंड उनको लेकर काफी पोस्सिवे है. इसके अलवा उन्होंने बताया की वह रैंप वाक करने श्री लंका जा रही हैं.
यह भी पढ़ें: Rakhi Sawant बनने वालीं हैं आदिल के बच्चे की मां? फ्लौंट किया ‘बेबी बंप’, कहा मसीहा आने वाला है