Ram Setu Box Office: बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की फिल्म में दिखाया अपना ज़ोर, इतने करोड़ की हुई कमाई
Ram Setu Box Office: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म राम सेतु (Ram Setu) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है. दिवाली के मौके पर रिलीज हुई रामसेतु बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. अक्षय कुमार के फैंस को उनकी इस फिल्म से काफी उम्मीदें थे और लगता है यह फिल्म उनकी उम्मीदों पर खरी उतर रही है. अक्षय कुमार की फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ चुका है चलिए आपको भी बताते हैं कि फिल्म ने कितने करोड़ की कमाई की.
ओपनिंग डे पर हुई इतने करोड़ की कमाई
अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु बॉक्स ऑफिस (Ram Setu Box Office) पर आ चुकी है. बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट की मानें तो रामसेतु ने रिलीज के पहले दिन अच्छी कमाई की है. इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 15 करोड़ रुपए से भी ज़्यादा की कमाई की है. दिवाली के मौके पर रामसेतु ने अच्छी ओपनिंग की है और यह वाकई काबिले तारीफ है. आने वाले और छुट्टी के दिनों में इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में काफी इजाफा हो सकता है. सेंस अक्षय कुमार की फिल्म की काफी तारीफ कर रहे हैं
अक्षय कुमार ने शेयर किया किया था पोस्ट
हाल ही में अक्षय कुमार (Akahay Kumar) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म रामसेतु का ट्रेलर (Ram Setu Trailer) शेयर किया है जिसे फैंस काफी पॉजिटिव रिव्यूज दे रहे हैं. इस फिल्म में सरकार रामसेतु को तोड़ने की इजाजत मांगती है इसी चुनौती को चैलेंज देते नजर आएंगे अक्षय कुमार. इस फिल्म में अक्षय कुमार एक वैज्ञानिक का किरदार निभा रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स ट्रेलर की काफी तारीफ कर रहे हैं कोई से आउटस्टैंडिंग बोल रहा है तो कोई ब्लॉकबस्टर कह रहा है. कई सारे फैंस कमेंट में जय श्री राम भी बोल रहे हैं.
रामसेतु का हिट होना है ज़रूरी
बात करें अक्षय कुमार की पिछली फिल्मों के बारे में तो उनकी किस्मत कुछ खास अच्छी नहीं रही. अक्षय कुमार की पिछली तीन फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हुईं. साल 2022 मैं उनकी यह पांचवी में फिल्म रिलीज हो रही है. इससे पहले अक्षय कुमार की बच्चन पांडे सम्राट पृथ्वीराज और रक्षाबंधन बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हुईं. वही ओटीटी पर रिलीज हुई कठपुतली को ठीक-ठाक रिस्पांस मिला. इसीलिए अक्षय कुमार को रामसेतु से कई उम्मीदें हैं और फैंस भी यही चाहते हैं कि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करें.
ये भी पढ़ें: Akshay Kumar Birthday: बॉलीवुड के खिलाड़ी का इन एक्ट्रेसेस के साथ रहा है अफेयर! देखिए पूरी लिस्ट