Ram Setu को सेंसर बोर्ड ने लिया आड़े हाथों, कुछ आपत्तियों के बाद फिल्म को मिली मंजूरी

रामसेतु (Ram Setu) जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. यह फिल्म अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की इस साल की पांचवी फिल्म होगी. अक्षय कुमार के लिए यह साल कुछ खास अच्छा नहीं रहा. उनकी पिछली चार फिल्में लगातार फ्लॉप हुई है और उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. इस फिल्म का दर्शकों को काफी समय से इंतजार था क्योंकि फिल्म एक अलग कांसेप्ट पर बनी है और दर्शकों को अभी तक ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला. अच्छी बात यह है कि अब इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने भी मंजूरी दे दी है.
रामसेतु पर सेंसर बोर्ड की नज़र
'सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन' ने रामसेतु (Ram Setu) को U/A सर्टिफिकेट दे दिया है. सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के कोई सीन तो नहीं काटे लेकिन कुछ डायलॉग्स बदल दिए हैं. इस फिल्म के कई डायलॉग सेंसर बोर्ड ने चेंज कर दिए हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म में 'राम' का जिक्र किया गया है जिसे अब 'श्री राम' में बदल दिया गया है. फिल्म में 'बुद्ध' को भी 'भगवान बुद्ध' करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही फिल्म में डायलॉग है जिसमें बोला गया है कि 'श्री राम कौन से इंजीनियरिंग कॉलेज गए थे'. दैनिक को भी चेंज कर दिया गया है
इस दिन फिल्म होगी रिलीज
अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु 25 अक्टूबर यानी दिवाली के दिन रिलीज की जाएगी. अक्षय कुमार के फैंस के लिए यह दिवाली गिफ्ट होगा. फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार और एडवेंचरस दिखाई दे रहा है. ट्रेलर देखने के बाद लोग काफी एक्साइटेड हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म को अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म के लीड रोल में अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीस नुशरत भरुचा और सत्या देव नजर आएंगे. सैनिक फिल्म के रिलीज होने का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
फिल्म का हिट होना क्यों है ज़रूरी
बात करें अक्षय कुमार की पिछली फिल्मों के बारे में तो उनकी किस्मत कुछ खास अच्छी नहीं रही. अक्षय कुमार की पिछली तीन फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हुईं. साल 2022 मैं उनकी यह पांचवी में फिल्म रिलीज हो रही है. इससे पहले अक्षय कुमार की बच्चन पांडे सम्राट पृथ्वीराज और रक्षाबंधन बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हुईं. वही ओटीटी पर रिलीज हुई कठपुतली को ठीक-ठाक रिस्पांस मिला. इसीलिए अक्षय कुमार को रामसेतु से कई उम्मीदें हैं और फैंस भी यही चाहते हैं कि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करें.
ये भी पढ़ें: Akshay Kumar Birthday: बॉलीवुड के खिलाड़ी का इन एक्ट्रेसेस के साथ रहा है अफेयर! देखिए पूरी लिस्ट