Rani Mukerji ने 7.12 करोड़ में खरीदा 4 प्लस 3 बीएचके का आलीशान घर, जानें क्या है सुविधाएं

  
Rani Mukerji ने 7.12 करोड़ में खरीदा 4 प्लस 3 बीएचके का आलीशान घर, जानें क्या है सुविधाएं

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) के फैंस के लिए एक खुशखबरी आ रही है. जानकारी मिल रही है कि रानी ने मुंबई में एक अलीशान घर खरीद लिया है. यह घर उन्होंने रुस्तमजी पैरामाउंट में लिया है जिसकी कीमत करोड़ों में है. आपको बता दें कि रानी इन दिनों शूटिंग के लिए विदेश गई हुई हैं. आइए बतातें है कि रानी के नए घर की खासियत...

रानी मुखर्जी ने अपना घर लेने का सपना साकार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक रानी और उनके पति आदित्य चौपड़ा ने मुंबई के रुस्तमजी पैरामाउंट में एक आलीशान घर खरीद लिया है. रानी पांचवीं ऐसी सेलिब्रिटी बन गई हैं जिन्होंने इस रुस्तमजी पैरामाउंट में अपना घर खरीदा है. रानी से पहले यहां पर टाइगर श्रॉफ, हार्दिक पांड्या, दिशा पटानी और क्रुणाल पांड्या ने भी घर खरीदा है.

घर में ये हैं सुविधाएं

रानी मुखर्जी का घर 3545 स्क्वायर फीट कार्पेट में फैला हुआ है जो कि 22वें फ्लोर पर है. आपको बता दें कि रानी का ये आलीशान घर 4 प्लस 3 बीएचके का बना है. इस घर में दो कार पार्किंग एरिया भी मिला है. खास बात यह है कि उनके घर से अरब महासागर का खूबसूरत नजारा भी दिखाई देता है.

इसके अलावा रुस्तमजी पैरामाउंट में आउटडोर फिटनेस स्टेशन, आर्टिफिशियल रॉक क्लाइंबिंग एरिया, स्विमिंग पूल, गेमिंग एरिया, बच्चों के खेलने का एरिया, बड़े लाउंज और मिनी थियेटर जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. रानी मुखर्जी ने यह घर 7.12 करोड़ में खरीदा है.

ये भी पढ़ें: Sonu Sood ने इस बच्चे को दिलाया फोन, बोले- ‘अब पढ़ लिख के देश का नाम ऊंचा कर’

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी