'Bachpan ka Pyar' गाने को Ranu Mondal ने दी अपनी आवाज, जमकर वायरल हो रहा Video
'बचपन का प्यार' (Bachpan ka Pyar) गाने ने सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी तहलका मचा रखा है. इस गाने को बादशाह(Badshah) के साथ मिलकर सहदेव (Sahdev) ने अपनी आवाज दी है. इस गाने को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है. वहीं अब रेनू मंडल (Ranu Mondal) ने 'बचपन का प्यार' गाना गाया है जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल, सेक्रेड अड्डा ने रानू मंडल के इस वीडियो को अपने इंस्टग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सहदेव के गाने बचपन का प्यार को रानू मंडल गा रही हैं. साथ ही उनके साथ एक युवक खड़ा है जो कि उनसे इस गाने को गाने के लिए कह रहा है. इस वीडियो को अब तक 1,900 से अधिक लोग देख चुके हैं.
लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों की ताज़ा अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
आपको बता दें कि बादशाह ने 'बचपन का प्यार' गाने को 11 अगस्त को रिलीज किया था. जिसके बाद से इस गाने पर लोग जमकर रील्स बना रहे हैं. साथ ही अब तक इस गाने को चार करोड़ से सत्तर हजार से अधिक लोग अब तक देख चुके हैं. साथ ही फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Tiger Shroff ने हवा में उड़ते हुए किया Salute तो फटी रह गईं फैंस की आखें, खूब देखा जा रहा Video