Rashami Desai ने BF Umar Riaz संग Oo Antava पर लगाए जोरदार ठुमके, Rajiv और Neha बने कबाब में हड्डी

नई दिल्लीः बिग बॉस के 15वें सीजन (Bigg Boss 15) का सफर खत्म हो गया है, लेकिन शो में दोस्त बने सेलेब्स BB हाउस से बहार आने के बाद भी दोस्ती निभाते देखे जा सकते हैं। जैसे उमर रियाज (Umar Riaz) और रश्मि देसाई (Rashami Desai), इन दोनों ने शो में अपनी नजदीकियों से काफी सुर्खियां बटोरी थी।
आपको बता दें रश्मि और उमर बहार आने के बाद भी अपनी दोस्ती से एक बार फिर लाइमलाइट में आ गए हैं। जी हां हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। दोनों बाहर आने के बाद भी साथ हैं। इस वायरल वीडियो में दोनों थिरकते देखे जा रहे हैं।
एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वो साउथ की सुपर डुपर फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) से सामंथा रुथ प्रभु के पॉपुलर आइटम नंबर 'ऊ अंटावा' (Oo Antava) पर उमर रियाज संग डांस (Rashami Desai Umar Riaz) करती नजर आ रही हैं।
वायरल वीडियो में रश्मि को ब्लैक एंड व्हाइट फ्रॉक ड्रेस पहने खूबसूरती का जलवा बिखेरते देखा जा रहा है। वहीं, उमर ब्लैक डेनिम जींस और न्यूड कलर की शर्ट पहने हॉट मूव्स करते नजर आ रहे हैं।