Raveena Tandon ने पिता Ravi Tandon को नम आंखों से दी मुखागिनी...देखें Video
नई दिल्लीः पॉपुलर एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) के पिता रवि टंडन (Ravi Tandon) का शुक्रवार की सुबह, 11 फरवरी को निधन हो गया है। आपको बता दें, रवीना ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी और कुछ तस्वीरों के जरिए पिता को याद कर श्रद्धांजलि दी।
इस खबर ने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ-साथ रवीना के फैंस को शोक में डाल दिया है। मनोरंजन जगत के कई सेलेब्स एक्ट्रेस के घर पहुंचते नजर आए। आपको बता दें, कुछ देर पहले रवीना की कुछ तस्वीरें और वीडियोज सामने आई हैं, जिसमें रवीना अपने पिता रवि टंडन के निधन पर उनका अंतिम श्रद्धांजलि देती देखी जा सकती हैं।
यहां देखें तस्वीरें
बताते चलें, रवीना के पिता रवि टंडन एक प्रसिद्ध लेखक-निर्देशक और निर्माता भी थे। शुक्रवार की तड़के उनका निधन हो गया, जिसने रवीना के पैरों तले जमीन खिसका दी। आपको बता दें, रवि टंडन की उम्र 85 वर्ष थी। ट्रवीरों के साथ-साथ एक वीडियो भी सामने आई है जिसमें रवीना पिता को अंतिम विदाई दे रही हैं।
यहां देखें वीडियो
आपको बता दें, रवीना ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी और कुछ तस्वीरों के जरिए पिता को याद कर श्रद्धांजलि दी। एक्ट्रेस ने पोस्ट कर लिखा, 'तुम हमेशा मेरे साथ चलोगे, मैं हमेशा तुम रहूंगा, मैं कभी जाने नहीं दूंगी... लव यू पापा।'