Ray Stevenson Death: RRR में विलेन का किरदार निभाने वाले रे स्टीवेंसन का हुआ निधन, SS Rajamouli ने दी श्रद्धांजलि

 
Ray Stevenson Death: RRR में विलेन का किरदार निभाने वाले रे स्टीवेंसन का हुआ निधन, SS Rajamouli ने दी श्रद्धांजलि

Ray Stevenson Death: एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR) में विलेन का किरदार निभाने वाले एक्टर रे स्टीवेंसन (Ray Stevenson) ने 58 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. एसएस राजामौली ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर ट्वीट के जरिए यह खबर दी. हालांकि अभी एक्टर की मौत के पीछे की वजह पता नहीं चली है. एक्टर आर आर आर के अलावा कई सारी हॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में काम कर चुके थे.

RRR में निभाया था विलेन का किरदार

एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर में रे स्टीवेंसन (Ray Stevenson) ने गवर्नर स्कॉट बक्सटन का किरदार निभाया था. इस नेगेटिव रोल में उन्हें बेहद पसंद किया गया था. आपको बता दें कि इस किरदार के जरिए उन्होंने इंडिया में काफी पापुलैरिटी हासिल की थी. रे स्टीवेंसन कि यह पहली और आखरी हिंदी फिल्म थी. हालांकि लोग उन्हें उनकी जबरदस्त अदाकारी के लिए हमेशा याद रखेंगे.

WhatsApp Group Join Now

एसएस राजामौली ने दी श्रद्धांजलि

एसएस राजामौली ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट के जरिए एक्टर को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने आर आर आर फिल्म की शूटिंग के दौरान की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा की यह बहुत चौंकाने वाली खबर है मुझे इस पर यकीन नहीं हो रहा. रे सेट पर खुशी और एनर्जी लेकर आते थे. उनके साथ काम करने में काफी मजा आता था. मेरी प्रार्थना उनके परिवार के साथ है.. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.

इन बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं स्टीवेंसन

रे स्टीवेंसन ने 29 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. एक्टर ने कई सारी टीवी शोज और फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन किया. उन्हें सबसे बड़ा ब्रेक 1988 मैं आई फिल्म 'द थ्योरी ऑफ फ्लाइट' से मिला जिसमें उन्होंने एक जिगोलो का किरदार निभाया था. रे स्टीवेंसन ने मार्बल की फिल्म थॉर और पनिशर जैसी कई बड़ी फिल्मों में अपने किरदार से सबका दिल जीत लिया था.

Tags

Share this story