RIP Dilip Kumar: पुणे की सड़कों में यूसुफ खान बेचते थे सैंडविच, ऐसे मिला फिल्मों में पहला ब्रेक
बॉलीवुड के दिग्गज़ अभिनेता दिलीप कुमार का बुधवार को 98 साल की उम्र में दुनियां को अलविदा कह गए। उनकी करियर की शुरुवात फिल्म "ज्वार भाटा" (1944) से हुआ था। 1947 में वह फिल्म जुगनू में भी नज़र आए थे। इस फिल्म के हिट होने के बाद वह काफी सुर्खियों में आने लगें थे।
Maharashtra | Chief Minister Uddhav Thackeray consoles Saira Banu on the passing away of veteran actor Dilip Kumar in Mumbai
— ANI (@ANI) July 7, 2021
Actor Dharmendra present at the actor's residence says, "I have lost my brother today. I will live with his memories in my heart." pic.twitter.com/fuASQN3HJV
इसके बाद उन्होंने फिल्म 'शहीद, अंदाज, दाग, दीदार, मधुमति, देवदास, मुसाफिर, नया दौर, आन, आजाद,' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। वह अपने अभिनय से लाखों करोड़ों के दिलों की धड़कन बन गए थे। उन्होंने अपने अभिनय के माध्यम से कई मुद्दों को ब्लैक एंड व्हाइट सिनेमा के पर्दे पर प्रस्तुत किया है।
"May God Grant His Soul Rest": Israel's Message On #DilipKumar's Death https://t.co/iE0nDBWqev pic.twitter.com/qzreSjToVY
— NDTV (@ndtv) July 7, 2021
दिलीप कुमार प्रतिष्ठित फिल्म निर्माण संस्था बॉम्बे टॉकीज की देन है और जहां देविका रानी ने उन्हें काम और नाम दिया। उन्हें 1250 रुपए मिले थे। उस वक्त उनकी उम्र कम से कम 22 साल थी।
#DilipKumar and #SairaBanu were together for 5 decades, but the legendary actor wasn't always lucky in love.
— IndiaToday (@IndiaToday) July 7, 2021
Read on: https://t.co/eprwK8k0T6#DilipKumar #DilipkumarRIP #RIP #LegendaryActor pic.twitter.com/uGOFspyVZe
दिलीप कुमार और राज कपूर थे बचपन के दोस्त
दिलीप कुमार ने अपनी स्कूलिंग नासिक के देवलाली में बान्स स्कूल से की थी। जहां राज कपूर भी पढ़ते थे। वह दोनों बचपन से ही अच्छे दोस्त थे।
पुणे की सड़कों पर बेचते थे सैंडविच
दिलीप कुमार को लेकर एक बहुत ही दिलचस्प घटना है। ऐसा कहा जाता है की किसी वर्ष दिलीप जी और उनके पिता जी के साथ बेहस हो गई थी। जिसके बाद वह घर से भाग गए थे। उस वक्त उनकी उम्र 18 साल थी।
उसके बाद वह पुणे आ गए और किसी पारसी कैफे के मालिक की मदद ली और फिर एक सैंडविच का स्टॉल लगाया। सैंडविच बेचते बेचते उन्होंने उस वक्त 5 हजार से अधिक जमा कर लिया था। उस वक्त 5 हजार रुपए की कीमत बहुत थी।
दिलीप कुमार ट्रेजेडी किंग के नाम से थे मशहूर
दिलीप कुमार ट्रेजेडी किंग के नाम से जाने जाते थे। दरअसल 1950 के दशक में उन्होंने इसी तरह की फिल्मों में काम किया था। जो ज्यादातर डिप्रेशन और धुक से प्रभावित होती थी। जिसके कारण उनका नाम ट्रेजेडी किंग पड़ा।
यह भी पढ़ें: अभिनेता दिलीप कुमार को सांस लेने में आई तकलीफ, ICU में किए गए भर्ती