Ripped Jeans : इस SuperStar ने शुरू किया था रिप्ड जींस का फैशन, जानें

 
Ripped Jeans : इस SuperStar ने शुरू किया था रिप्ड जींस का फैशन, जानें

Ripped Jeans : इनदिनों राजनीति से लेकर बी टाउन तक एक गंभीर मुद्दा गरमाया हुआ है. जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है. दरअसल हम बात कर रहें हैं. रिप्ड जींस यानि फटी जींस के बारें में. सोशल मीडिया के दौर में वैसे कभी भी कुछ भी वायरल हो सकता हैं.

लेकिन अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) का एक बयान जमकर सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल हाल ही में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने फटी जींस पहनने पर महिलाओं के संस्कार पर सवाल उठाए. जिसे लेकर अब बॉलीवुड से लेकर हर कोई रिप्ड जींस पहन कर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर उनके इस बयान की आलोचना कर रहा है.

वहीं अब इस मुद्दे को लेकर सवाल यह आ रहा है कि आखिर ये ट्रेंड कब और किसने और कहां से शुरू हुआ? आइये विस्तार से जानते हैं कि रिप्ड जींस की सबसे पहले शुरूआत किसने की.

इस स्टार ने की थी शुरूआत

बॉलीवुड में रिप्ड जींस का ट्रेंड महिलाओं से पहले पुरुषों ने शुरू किया था, इतना ही नहीं इसकी सबसे पहले शुरूआत बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने की थी. बता दें कि सलमान खान ने  1998 में फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' से की थी.

WhatsApp Group Join Now

इस फिल्म में सलमान बिना टीशर्ट के रिप्ड जींस में एक गाने पर परफॉर्म करते नजर आए थे. जिसके बाद इस जींस का खुमार लोगों के सिप चढ़ कर ऐसा बोला कि उस जमानें में अभिनेता से लेकर अभिनेत्री तक इसको फॉलो करने लगे.

Ripped Jeans : इतिहास

जींस पहनने का चलन 1870 में शुरू हो गया था. जर्मन बिजनेसमैन लोएब स्ट्रॉड्स ने इसे डिजाइन किया था जिसने अपना नाम बदलकर Levi रख लिया था और फिर वो डेनिम ब्रांड का फाउंडर बना. लेकिन रिप्ड जींस 100 साल बाद यानी 1970 में अस्तित्व में आई. इससे पहले अगर कोई कटी-फटी जींस पहननता था तो उसका या तो मजाक उड़ाया जाता था या फिर उसे गरीब समझा जाता था.

लेकिन 1970 के बाद रिप्ड जींस पहनना फैशन बन गया. लोग अब खुद को फैशनेबल दिखाने के लिए अपनी जींस खुद ही घुटने के पास फाड़कर पहनने लगे थे. बाद में कंपनियों ने भी रिप्ड जींस बनाना शुरू कर दिया.रिप्ड जींस को डिस्ट्रेस्ड जींस भी कहा जाता है.

Ripped Jeans ने साल 2010 में की वापसी

2010 में फटी हुई जींस का ट्रेंड वापस आया. उस दौरान 80 के दशक की बहुत सी चीजें वापस आई थीं, जैसे हाई-वेस्ट जींस, बेलबॉटम वगैरह. कुछ विश्वस्तरीय फैशन शोज में सुपर-मॉडल्स भी रिप्ड जींस पहनी नजर आईं. उसके बाद तो जैसे बहार ही आ गई.

ये भी पढ़ें: Rakhi Viral Video: बिग बॉस के बाद मालामाल हुई राखी सावंत, पैसों की हुई बारिश

Tags

Share this story