Rockstar एक्ट्रेस Nargis Fakhri का बदला रूप, तस्वीरें हुई वायरल

  
Rockstar एक्ट्रेस Nargis Fakhri का बदला रूप, तस्वीरें हुई वायरल

Rockstar Actress Nargis Fakhri (नरगिस फाखरी) ने हाल में ही अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पे शेयर की है. जिसमे नरगिस का लुक पूरी तरह बदला हुआ नज़र आया . उन्होंने चेहरे से लेकर अपना हेयरस्टाइल सब बदल लिया है.

नरगिस फाखरी पर सूट कर रहा नया लुक

नरगिस ने अपने बाल पूरी तरह रंग लिए और आंखों को भी चमकदार बना लिया है. जिसमें उनके बालों में रंग-बिरंगे ड्रेडलॉक्स नजर आ रहे है. उनका ऐसा लुक फैंस ने पहले कभी नहीं देखा था. तस्वीर के कैप्शन में नरगिस ने लिखा - Just taking a moment to appreciate nature. यहीं कारण है की उनकी तस्वीरें खूब वायरल भी हो रही हैं.

नरगिस फाखरी का ये नया लुक भी उन पर काफी जच रहा है. उन्होंने इस लुक में ही दो इंस्टाग्राम रील्स भी बनाई हैं. हालांकि Brittni De La Mora को दिए एक इंटरव्यू में नरगिस ने यह भी कहाँ हैं की ‘मुझे सोशल मीडिया पसंद नहीं. मैं कुछ पुराने ख्यालात की लड़की हूं. मुझे लोगों से फेस टू फेस मिलना पसंद है. मैं वहीं करती हूं जिसे करना मुझे सही लगता है’.

बता दे की फिलहाल नरगिस किसी भी फिल्म में काम नहीं कर रही हैं. वे आखिरी बार ‘अमावस’ फिल्म में देखा गया थीं. जो की 2019 में रिलीज़ हुई थी. मगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

  

ये भी पढ़ें: मिलिंद सोमन का डायट सीक्रेट, खिचड़ी खाकर रहते हैं फिट

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी