RRR First Movie Review: Junior NTR और Ram Charan की फिल्म देखने के पहले रिव्यू जरूर पढ़ लें

 
RRR First Movie Review: Junior NTR और Ram Charan की फिल्म देखने के पहले रिव्यू जरूर पढ़ लें

RRR First Movie Review: आरआरआर (RRR) वो फिल्म है जिसका बेसब्री से इंतजार हो रहा है. कल यानी 25 मार्च को सिनेमाघरों में ये फिल्म रिलीज होने जा रही है. जूनियर एनटीआर (Junior NTR) और राम चरण (Ram Charan) के प्रशंसक वीरता और भाईचारे पर बनीं फिल्म में अपने आइकन को स्क्रीन पर देखने का अब इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्यों में आरआरआर के टिकटों की जमकर एडवांस बुकिंग हो रही है. जिन लोगों ने फिल्म की झलक देखी है वे राम चरण और जूनियर एनटीआर की इस जोड़ी को देखर काफी उत्साहित हैं. ये दमदार जोड़ी अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने में पूरी तरह से कामयाब होगी. फिल्म आजादी से पहले के दौर पर आधारित है. ये दो भाइयों के बारे में है जो दो अलग-अलग पक्षों पर हैं लेकिन आजादी की तलाश में एक बार फिर से मिलते हैं.

WhatsApp Group Join Now

आरआरआर 450 से 500 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है. एसएस राजामौली फिल्म का प्रॉफिट लेंगे. फिल्म का निर्माण डीवीवी दानय्या द्वारा किया जा रहा है, जो दक्षिण के सबसे बड़े स्टूडियो के मालिक हैं. दरअसल उनके बेटे दसारी कल्याण को आरआरआर की टीम ने बतौर हीरो लॉन्च किया है.

https://twitter.com/Maheshr77102368/status/1506839859847045121

ऐसा लगता है कि फिल्म का सेकेंड हाफ काफी इमोशनल है. राम चरण का डेथ सीन दर्शकों की आंखें नम कर देगा. एसएस राजामौली ने आरआरआर बनाने में तीन साल का समय लगा दिया. जूनियर एनटीआर के साथ यह उनकी चौथी और राम चरण के साथ दूसरी फिल्म है.

ये भी पढ़ें: Happy Birthday Emraan Hashmi: लग गई शर्त, नहीं जानते होंगे इमरान हाशमी से जुड़े ये 5 सच

ये भी जरूर देखें: The Kashmir Files Star Cast Salary: Anupam Kher से लेकर Mithun तक, इन कलाकारों ने ली इतनी फीस!

https://www.youtube.com/watch?v=7o6nj8afsP8

Tags

Share this story