दिलीप कुमार के निधन से दुखी सलमान ने लिखा भावुक पोस्ट, कहा- दिलीप साहब....

दिलीप कुमार (Dilip Kumar) साहब हमारे बीच नहीं रहे. उनका 98 साल की उम्र में निधन हो गया है. दिलीप कुमार जब भी अस्पताल में भर्ती होते तो फैन्स उनके जल्द ठीक होकर वापस लौटने की कामना करते हैं.
लेकिन इस बार कोई दुआ काम नहीं आई और हिंदी सिनेमा का ये चमकता सितारा हमेशा के लिए इस दुनिया से रुखसत हो गया. दिलीप कुमार के निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है.
जहां कई दिग्गज नेताओं समेत ऐक्टर धर्मेंद्र , शाहरुख खान, दिलीप कुमार को आखिरी विदाई देने पहुंचे तो सलमान खान ने भी इस लेजेंडरी स्टार के निधन पर शोक जताया.
वहीं सलमान खान ने दिलीप कुमार को याद करते हुए उनके साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर अपने twitter account पर शेयर की और लिखा, 'भारतीय सिनेमा को दिलीप कुमार के रूप में बेस्ट ऐक्टर मिला और ऐसा ऐक्टर शायद ही कभी मिलेगा. रेस्ट इन पीस दिलीप साहब'
बता दें कि दिलीप कुमार सलमान के फेवेरेट एक्टर्स में से थे, वो उन्हें काफी admire करते थे. हालांकि सलमान खान के अलावा कई सिलेब्रिटीज ने दिलीप कुमार के निधन पर दुख जाहिर किया और श्रद्धांजलि दी है.