सागर सरहदी का हुआ निधन, लंबे समय से थे बीमार

 
सागर सरहदी का हुआ निधन, लंबे समय से थे बीमार

बॉलीवुड से आज एक और बुरी खबर सामने आई है. लेखक व निर्देशक सागर सरहदी का 87 साल की उम्र में आज निधन हो गया है. आपको बता दें कि सरहदी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. बताया जाता है कि आखिरी वक्त में उन्होंने खाना पीना भी छोड़ दिया था. सरहदी ने मुंबई के सायन इलाके में अपनी आखिरी सांस ली.

आपको बता दें कि सागर उन लोगों में से थे जिन्होंने, अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में एक मुकाम बनाया. सागर सरहदी को बड़ा ब्रेक यश चोपड़ा निर्देशित फिल्म 'कभी-कभी' (1976) से मिली. इस फिल्म की स्क्रिपटिंग सागर ने की थी. इस फिल्म में राखी,अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, ऋषि कपूर, नीतू कपूर, वहिदा रहमान जैसे कलाकार नजर आए थे. इसके गाने आज भी लोगों के जुबान पर हैं.

WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा नूरी (1979), चांदनी (1989), सिलसिला (1981), बाजार (1982), फासले (1995) जैसी सुपरहिट फिल्मों की स्क्रिपट भी लिखी है.

https://twitter.com/rajbansal9/status/1373843417730404355?s=20

वहीं, इस खबर के सामने आने के बाद से ही सितारों ने सागर को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया है.

https://twitter.com/ashokepandit/status/1373826749994209284?s=20

उल्लेखनीय है कि सागर सरहदी का जन्म ब्रिटिश इंडिया के बफ्फा (अब पाकिस्तना का हिस्सा है) में हुआ था. सागर सरहदी ने उर्दू शॉर्ट स्टोरी के लेखक के रूप में अपने करियर की शुरूआत की थी. इसके बाद इन्होंने उर्दू प्ले लिखना भी शुरू किया. फिर उन्होंने हिन्दी फिल्मों की स्क्रिप्टिंग शुरू की.

https://twitter.com/DirectorsIFTDA/status/1373843822807904257?s=20

यह भी पढ़ें-इरा खान को 25 इंटर्न की जरूरत, इतनी मिलेगी सैलरी…

Tags

Share this story