Salman Khan के फैंस के लिए अच्छी खबर, सिनेमाघर में इस दिन रिलीज होगी 'कभी ईद कभी दिवाली'

 
Salman Khan के फैंस के लिए अच्छी खबर, सिनेमाघर में इस दिन रिलीज होगी 'कभी ईद कभी दिवाली'

Salman Khan के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है. लंबे समय से उनके फैंस उनकी फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' की रिलीज का इंतजार कर रहे थे. साजिद नाडियाडवाला के प्रोड्क्शन तले बन रही इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. जी हां कभी 'ईद कभी दिवाली' फिल्म अगले साल 2023 में ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है.

आपको बता दें सलमान खान ने साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म को कोरोनाकाल से पहले साइन किया था और अब जाकर इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हुआ है. बीच में खबरें ये भी आई थीं कि कोरोना संकट को देखते हुए सलमान खान ने अपने दोस्त और फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के लिए अपनी फीस में कटौती की है. अब बात में कितनी सच्चाई है ये तो सलमान खान ही बता सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें हर साल ईद के मौके पर सलमान खान की बड़ी फिल्म रिलीज होती हैं. हाल ही में सलमान खान फिल्म 'अंतिम द फाइनल ट्रुथ' में नजर आए थे, इस फिल्म में सलमान खान का खाकी वर्दी में दबंग अंदाज देखने को मिला था, हालांकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन अब सलमान खान के चाहने वालों को उनकी फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' से खासा उम्मीदें हैं.

सलमान खान के साथ 'कभी ईद कभी दिवाली' में पूजा हेगड़े रोमांस करती नजर आएंगी. फिल्मी पर्दे पर पहली बाद पूजा के साथ सलमान की जोड़ी देखने को मिलेगी. इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं. सलमान खान की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास करिश्मा नहीं दिखा पाई हैं. अब देखना होगा उनकी ये फिल्म जब सिनेमाघर में रिलीज होगी तो दर्शकों का ध्यान खींचने में कितनी कामयाब होती है.

ये भी पढ़ें: Salman Khan के गाने ‘Dance With Me’ का टीजर हुआ रिलीज, जानिए कब आएगा सॉन्ग

ये भी जरूर देखें: Mouni Roy And Suraj Nambiar Networth| दोनों हस्तियों की कमाई के जरिए और नटवर्थ?

https://www.youtube.com/watch?v=YbgWHP4gUw8&t=3s

Tags

Share this story