Salman Khan Birthday: तय हो चुकी थी सलमान खान की शादी, आखिरी समय पर एक्टर ने किया मना, जानें क्या थी वजह?
Salman Khan Birthday: बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान (Salman Khan) अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. सलमान खान की फैन फॉलोइंग इस समय बॉलीवुड में सबसे ज्यादा है. फैंस उनके दीवाने हैं और उनकी फिल्मों को ढेर सारा प्यार देते हैं. शाहरुख खान को फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल से भी ज्यादा का समय हो चुका है और उन्होंने कई सारी सुपरहिट फिल्में दी हैं. सलमान खान अभी तक शादी नहीं की है लेकिन क्या आपको पता है कि एक समय आया था कि सलमान खान की शादी बस होने ही वाली थी लेकिन एक्टर ने आखरी समय पर अपना इरादा बदल दिया.
आखिरी वक्त पर शादी से क्यों मुकरे सलमान खान
सलमान खान (Salman Khan) का नाम कई सारी बॉलीवुड हसीनाओं के साथ जोड़ा जा चुका है लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान एक रिश्ते के लिए काफी सीरियस थे और बात शादी तक भी पहुंच गई थी. शाहरुख खान के काफी करीबी दोस्त साजिद नाडियाडवाला ने अपनी फिल्म हाउसफुल फोर के प्रमोशन के दौरान यह बात बताई थी कि सलमान खान की शादी की तैयारियां हो चुकी थी और उनकी शादी के कार्ड भी बट गए थे. एन समय पर सलमान खान को लगा कि वह शादी के लिए तैयार नहीं हैं और उन्होंने मना कर दिया.
57 साल के हुए दबंग खान
आपको बता दें कि सलमान खान 57 साल की हो चुकी हैं. इस समय सलमान खान बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक है और साथ ही वह लोगों के दिलों में भी अपनी खास जगह बना चुके हैं. सलमान खान की नए साल यानी 2023 में दो फिल्में आने वाली है जिसका नाम है टाइगर 3 और किसी का भाई किसी की जान. इससे पहले उनकी एक फिल्म आई थी जिसका नाम है अंतिम जिसमें उन्होंने एक पंजाबी पुलिस वाले का किरदार निभाया था.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में मचा बवाल, ‘अर्चना गौतम’ के साथ इस कंटेस्टेंट ने की धक्का-मुक्की