Salman Khan को फिर मिली जान से मारने की धमकी, 5 करोड़ की मांग या मंदिर में माफी की शर्त
Salman Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है। मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरा मैसेज मिला, जिसमें कहा गया है कि सलमान खान को जिंदा रहना है तो उन्हें मंदिर में जाकर माफी मांगनी होगी या फिर 5 करोड़ रुपये देने होंगे। यह धमकी आधी रात को मिली और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। जिस नंबर से यह मैसेज भेजा गया था, उसे ट्रेस किया जा रहा है। इससे पहले भी सलमान खान को इसी प्रकार की धमकियाँ मिल चुकी हैं और उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
बार-बार मिल रही धमकियां
सलमान खान को पिछले कुछ समय से बार-बार धमकियाँ मिल रही हैं। इससे पहले भी 30 अक्टूबर को एक अज्ञात व्यक्ति ने मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल को मैसेज भेजकर 2 करोड़ रुपये की मांग की थी। इन धमकियों के चलते उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है, और पुलिस इन मामलों की गहराई से जांच कर रही है।
सलमान की सुरक्षा पर खतरा
सलमान खान और उनके परिवार को मिल रही इन धमकियों की वजह से पुलिस ने उनकी सुरक्षा टाइट कर दी है। पिछले दिनों सलमान के दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से उनकी सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है।
फिल्म शूटिंग के बीच हैदराबाद में हैं सलमान
सलमान खान इस वक्त हैदराबाद में अपनी नई फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें रश्मिका मंदाना के साथ एक विशेष दृश्य शूट किया जा रहा है। शूटिंग पूरी करने के बाद वह मुंबई लौटेंगे, जहां उनकी सुरक्षा के इंतजाम और बढ़ाए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Jharkhand Elections: मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री की जुबान फिसली, नीतीश कुमार को कहा 'प्रधानमंत्री'