Salman Khan Death Threat: फिल्म के ट्रेलर रिलीज के दिन सलमान को मिली धमकी, कहा 'मैं 30 तारीख को…
Salman Khan Death Threat: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) के जितने चाहने वाले हैं उतने ही उनके दुश्मन पैदा होते जा रहे हैं. एक बार फिर से एक्टर को जान से मारने की धमकी दी गई है. इस बार हैरानी की बात यह है कि कॉलर ने सीधा पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल किया और कहा कि 'मैं सलमान खान को 30 तारीख को मार दूंगा'. कॉलर ने बताया कि उसका नाम रॉकी भाई है और वह जोधपुर का गौरक्षक है. इस धमकी के बाद पुलिस तुरंत ही सक्रिय हो गई है.
सलमान की फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद मिली धमकी
अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की आने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का कल ट्रेलर रिलीज था और इसी दिन कॉलर ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में रात 9 बजे कॉल किया था. धमकी मिलते ही पुलिस चौकन्नी हो गई और इसकी जांच पड़ताल में लग गई. हालांकि पुलिस हर बारीकी का ध्यान रख रही है और जल्द ही कॉलर तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. अब देखना होगा कि सिक्योरिटी के चलते सलमान खान अपनी फिल्म का प्रमोशन कर पाएंगे या नहीं.
लॉरेंस बिश्नोई ने दी थी धमकी
इससे पहले भी सलमान खान को धमकी मिल चुकी है और गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने ईमेल के जरिए धमकी दी थी जिसमें कहा गया था कि 'गोल्डी बराड़ सलमान खान से फेस टू फेस बात करना चाहता है' और यही नहीं उसने एक्टर की टीम से टाइम फिक्स करने को कहा है ताकि वो सलमान से बात कर सके. इस ईमेल में सलमान खान की टीम को लॉरेंस बिश्नोई का वीडियो एक्टर को दिखाने के लिए भी बोला गया है जिसमें वह सलमान को जान से मारने की बात कह रहा था.
कल रिलीज हुआ किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर
सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का ट्रेलर कल रिलीज हो चुका है. कल ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म की पूरी कास्ट मौजूद थी. एक्टर की यह फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में ईद के दिन रिलीज की जाएगी. ट्रेलर को देखने के बाद फैंस में काफी एक्साइटमेंट है और वह फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.