एक बार फिर कानूनी पचड़े में पड़े Salman Khan, 5 अप्रैल को कोर्ट में हाजिर होने का जारी निर्देश

 
एक बार फिर कानूनी पचड़े में पड़े Salman Khan, 5 अप्रैल को कोर्ट में हाजिर होने का जारी निर्देश

सलमान खान (Salman Khan) और उनकी कानूनी मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक्टर के खिलाफ एक नए मामले की सुनवाई हो रही है. पत्रकार अशोक पांडे ने साल 2019 में सलमान द्वारा उनके साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने की शिकायत दर्ज कराई थी. समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सलमान खान और उनके बॉडी गार्ड मोहम्मद नवाज इकबाल शेख के खिलाफ समन जारी किया है. दोनों को 5 अप्रैल, 2022 को तलब होने का आदेश जारी किया गया है. इन पर धारा 504 और 506 के तहत आरोप लगाए गए हैं.

आपको बता दें यह मामला 24 अप्रैल 2019 का है. जर्नलिस्ट ने अपनी शिकायत में कहा था कि वो जुहू से कांदिवली अपने कैमरामैन के साथ कार से जा रहे थे और रास्ते में सलमान खान साइकलिंग करते उन्हें नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने सलमान का वीडियो बनाने के लिए उनके बॉडीगार्ड से इजाजत मांगी जो कि उन्हें मिल भी गई थी.

WhatsApp Group Join Now
एक बार फिर कानूनी पचड़े में पड़े Salman Khan, 5 अप्रैल को कोर्ट में हाजिर होने का जारी निर्देश

याचिका में जर्नलिस्ट ने बताया था कि जब वो सलमान का वीडियो बना रहे थे तो एक्टर को ये पसंद नहीं आया और उन्होंने इसका विरोध किया. बताया ये भी गया कि सलमान और उनके बॉडीगार्ड ने जर्नलिस्ट के साथ कथित तौर पर मारपीट भी की और उनका फोन छीन लिया. पुलिस थाने में सलमान खान के खिलाफ जर्नलिस्ट की शिकायत भी दर्ज नहीं की गई ऐसी बातें भी सामने आईं.

ये भी पढ़ें: Happy Birthday Kangana Ranaut: कंगना रनौत के लिए आसान नहीं था बॉलीवुड तक पहुंचने का सफर, घर के भागकर ऐसे बिताए मुश्किल दौर

ये भी जरूर देखें: KRITI SANON NET WORTH: कमाई में बहुत आगे है अभिनेत्री, एक्टिंग से ज्यादा यहां से कमाती है पैसा!

https://www.youtube.com/watch?v=GafGwK1RCdw

Tags

Share this story