Sanjay dutta: मुन्नाभाई ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, डॉक्टर्स का किया धन्यवाद
बॉलीवुड के मुन्नाभाई यानि संजय दत्त ने मंगलवार को कोरोना वैक्सीन लगवाई. इस बात की जानकारी संजय दत्त ने खुद अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्ववीटर पर तस्वीर साझा करके दी है. इस तस्वीर में संजय दत्त कोविड-19 के टीकाकारण केंद्र पर वैक्सीन लगवाते हुए दिखाई दे रहे हैं.इस तस्वीर के साथ संजय दत्त ने कोरोना वैक्सीन लगाने वाले डॉक्टर्स का भी शुक्रिया अदा किया है.
संजय दत्त ने अपनी तस्वीर के साथ ट्वीट में लिखा, 'बीकेसी वैक्सीन सेंटर में आज मैंने कोविड-19 वैक्सीन का मेरा पहला शॉट लिया. मैं डॉ. डेरे और उनकी पूरी टीम को इस तरह के शानदार काम करने के लिए बधाई देना चाहता हूं! मुझे उनके और उनकी कड़ी मेहनत के लिए बहुत प्यार और सम्मान है. जय हिन्द!'
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर संजय दत्त का यह ट्वीट वायरल हो रहा है. संजू बाबा के फैंस उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. मुन्नाभाई के फैंस उनके अच्छे स्वस्थ्य की कामना कर रहे हैं.
संजय दत्त से पहले सैफ अली खान, शर्मिला टैगोर, नीना गुप्ता, धर्मेंद्र, कमल हासन, हेमा मालिनी, अनुपम खेर, गजराज राव, परेश रावल, नागार्जुन समेत कई अन्य कलाकार कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं. साथ इन सभी कलाकारों ने अपनी फैंस को प्रेरित भी किया कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए.
उल्लेखनीय है कि बीते साल संजय दत्त कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी की चपेट में आ गए थे. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया एक पोस्ट साझा कर दी थी. उन्होंने पोस्ट में लिखा था, ‘मैं अपने मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए एक छोटा सा ब्रेक ले रहा हूं. मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं और मैं अपने शुभचिंतकों से रिक्वेस्ट करूंगा कि ज्यादा चिंता ना करें. आपके प्यार और दुआओं की बदौलत मैं जल्द ही लौटूंगा.'
यह भी पढ़ें-Sushant Singh Rajput से ब्रेकअप को लेकर पहली बार बोली Ankita, खोले कई राज