हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने फैंस का इतना ध्यान रखती हैं कि वह अक्सर उनके लिए अपने नए-नए गाने लेकर आती रहती हैं. वहीं आज यानि मंगलवार को सपना ने खुद अपने नए गाने का एक पोस्टर शेयर कर जानकारी दी है. क्वीन जल्द ही अपना नया सॉन्ग ‘लहंगा महंगा बंदूक ते’ (Lehanga Mehnga Bandook Te) लेकर आ रही है, जो कि फैंस गदर मचाने वाला है.
दरअसल, सपना और टी-सीरीज द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सपना और आकक्ष खत्री एक साथ इस गाना में अपनी जबरदस्त परफार्मेंस से बवाल मचा रहे हैं. यह गाना 9 फरवरी को दिन बृहस्पतिवार को रिलीज किया जाएगा. इसे टी-सीरिज द्वारा प्रजेंट किया गया है.
वहीं चार दिन पहले ही सपना का नया गाना ‘जुत्ती चू-चू’ रिलीज किया गया है जो कि यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है. इससे पहले 24 जनवरी को सपना ने अपना सॉन्ग ‘बॉम्ब मैदान में उतारा था जिसे पब्लिक ने जबरदस्त प्यार दिया था. इसके अलावा 20 जनवरी को सपना ने अपना गाना ‘तेरा गिरखाना थीक नहीं’ रिलीय किया था जिस पर पब्लिक ने जमकर प्यार की बारिश की थी.
ये भी पढ़ें: मुस्कान बेबी ने लाल सूट में लगाए ऐसे गदर ठुमके, वीडियो देख पगला गई पब्लिक!